2 News : सुहाना को अनन्या, नव्या और शनाया ने ऐसे किया विश, विवेक का एक्सीडेंट देख इन्हें आया था हार्ट अटैक

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज बुधवार (22 मई) को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह 24 साल की हो गई हैं। सुहाना को सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग बधाइयां और शुभकामनाएं देने में लगे हुए हैं। ऐसे में सुहाना की पक्की दोस्त (BFF) एक्ट्रेस अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर कैसे पीछे रह सकती हैं। उन्होंने अलग-अलग अंदाज में विश कर सुहाना पर भरपूर प्यार लुटाया है।

सुहाना की बचपन की सहेली अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर IPL मैच से सुहाना के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों सहेलियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जर्सी पहनी हुई है और वे स्टेडियम में टीम को चीयर कर रही हैं। अनन्या ने कैप्शन में लिखा, “मेरी सबसे प्यारी दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं! पूरी दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं है। आई लव यू सुजी (सुहाना)...ये वो तस्वीर है जिसमें हम अपना वह काम करते हुए सबसे ज्यादा खुश दिख रहे हैं जो करना हमें सबसे ज्यादा पसंद है।”

उल्लेखनीय है कि कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख हैं। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने भी सुहाना की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर हार्ट इमोजी के साथ लिखा- “हैप्पी बर्थडे सुहाना।” सुहाना की बचपन की दोस्त व अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया ने इंस्टा स्टोरी पर सुहाना के साथ फोटो शेयर कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे सिस्टर, आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी।” मालूम हो सुहाना एक प्रशिक्षित थिएटर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कहा जा रहा है कि सुहाना अब शाहरुख के साथ 'किंग' फिल्म में दिखेंगी।

‘युवा’ फिल्म के 20 साल पूरे होने पर विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया किस्सा

हाल ही में मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘युवा’ ने अपने 20 साल पूरे किए। इसमें अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय ने काम किया था। हाल ही में विवेक ने फिल्म की मेकिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। विवेक ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो दिन बहुत बढ़िया जा रहा था, लेकिन उस मोटरसाइकिल एक्सीडेंट ने सब कुछ खराब कर दिया। उस भीषण एक्सीडेंट की वजह से मेरा बायां पैर तीन जगह से टूट गया।

मुझे याद है कि मेरे बड़े भाई अजय देवगन और मेरे दोस्त अभिषेक बच्चन मेरे साथ थे। वो लोग मुझे उठाकर हॉस्पिटल लेकर गए। वे इस तकलीफ में मेरे साथ ही रहे। हड्डियां टूटने की वजह से काफी खून बह रहा था। मुझे पता चला कि मेरा एक्सीडेंट देखने के बाद मणि अन्ना (मणि रत्नम) को हार्ट अटैक आ गया। हम दोनों हॉस्पिटल में रिकवर हो रहे थे। उस दौरान अजय और अभिषेक मेरे साथ थे। मस्ती-मजाक और पेनकिलर के जरिए मेरी तकलीफ कम करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि मणि रत्नम ने ‘दिल से’, ‘गुरु’ और ‘रावण’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं।