79 के हुए अमिताभ बच्चन, इन बड़े-बड़े सितारों ने ऐसे किया विश, बिग बी ने छोड़ा पान मसाला का विज्ञापन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज सोमवार (11 अक्टूबर) को 79 साल के हो गए। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर ग्रे जॉगर्स, स्लिंग बैग और नियॉन ग्रीन शूज व जैकेट पहने खुद का एक कोलाज शेयर किया।

उन्होंने कैप्शन दिया, “80वें साल की ओर बढ़ते हुए। इस पर उनकी बेटी श्वेता ने कमेंट सेक्शन में उनकी उम्र सही करते हुए 79वें लिखा। अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने ताली बजाने वाला इमोजी शेयर किया।

अजय देवगन ने बिग बी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, सर, आपको देखकर मैंने सीखा है कि, एक सच्चा कलाकार क्या होता है। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय अमितजी @SrBachchanb.

सुनील शेट्टी ने लिखा, सभी लाइनें वहीं से शुरू होती हैं जहां मिस्टर बच्चन खड़े होते हैं और आप मुझे हमेशा उस लाइन में पाएंगे. धन्य रहें सर. #FanBoyForever #HappyBirthdayAmitabhBachchan @SrBachchan.

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, एक बहुत ही प्यारे दोस्त, राष्ट्रीय आइकन, एक और एकमात्र @SrBachchan को जन्मदिन मुबारक हो, देश के फेवरेट आपकी उम्र लंबी हो।

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने लिखा, हैप्पी हैप्पी बर्थडे सर!! आपको ढेर सारी खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और सभी खूबसूरत चीजों की शुभकामनाएं। आप एक प्रेरणा हैं और मैं आपके साथ काम करने का अवसर पाने के लिए बहुत आभारी हूं @ श्री बच्चन।

रणवीर सिंह ने कमेंट सेक्शन में सिने आइकन को ‘गैंगस्टर’ कहा। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा, “स्वैग, हैप्पी बर्थडे सर।”

इमरान हाशमी ने चेहरे फिल्म के सेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “79वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अमितजी। आज आप 79 के हो गए हैं परंतु फिर भी प्रचंडता और जुनून से आप हमेशा चमकते जा रहे हो। हमेशा मुझे प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद सर। आपको मेरी तरफ से हार्दिक बधाइयां।”

‘जलसा’ के बाहर आकर फैंस का किया अभिवादन

अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' के बाहर आज फैंस बिग बी को बर्थडे विश करने के लिए इकट्ठा हो गए। कोरोनाकाल से पहले हर रविवार को बिग बी ‘जलसा’ के बाहर अपने फैंस से मिलते थे। कोरोना के बाद उन्होंने हर रविवार को फैंस से मिलना बंद कर दिया, लेकिन जब आज फैंस भारी संख्या में उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए जमा हुए, तो ऐसे में अमिताभ ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और करीब डेढ़ साल बाद फिर अपना दीदार कराया।

अमिताभ बंगले से बाहर आए, तो उन्होंने देखा कि फैंस उनके जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उनके बंगले के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिमसें आप देख सकते हैं फैंस 'अमिताभ बच्चन की जय हो' जैसे नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। अमिताभ ने इस दौरान सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा है।


अमिताभ ने पान मसाला ब्रांड के साथ अनुबंध किया खत्म, पैसे भी लौटाए

अमिताभ बच्चन ने एक पान मसाला ब्रांड ‘कमला पसंद’ के साथ अपना अनुबंध खत्म करने का फैसला किया है। टीवी पर कुछ दिनों पहले ही इस विज्ञापन को प्रसारित किया गया था। अमिताभ ने एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन द्वारा पान मसाला को बढ़ावा देने से हटने का अनुरोध करने के बाद यह कदम उठाया है। हाल ही सोशल मीडिया पर भी अमिताभ के फैंस ने पान मसाला को बढ़ावा देने पर उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया था। अमिताभ की टीम से जुड़े एक शख्स ने कहा कि विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद अमितजी ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते वे इससे हट गए।

जब वे इस ब्रांड से जुड़े थे, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। अमिताभ ने कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने के साथ पैसे भी वापस कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सरोगेट विज्ञापन का मतलब किसी अन्य उत्पाद के भेष में सिगरेट और शराब जैसे प्रतिबंधित उत्पादों को बढ़ावा देना होता है। हाल ही में इंदौर की क्रमांक-2 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला की नजर जब इस विज्ञापन पर पड़ी तो उन्होंने अमिताभ को टेग करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि रणवीर चाहे कुछ भी करें, पर सर @SrBachchanजी पर आप तो गुटखे और पान मसाले का प्रचार न करें।