2 News : अमिताभ बच्चन ने तुलसी को जल चढ़ाते समय की यह गलती, जीनत अमान ने कराई आंखों की सर्जरी

अमिताभ बच्चन 81 साल के होने के बावजूद हर क्षेत्र में एक्टिव हैं। जहां वे आज भी मनोरंजन जगत में लगातार काम कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनका उत्साह देखते ही बनता है। वे हमेशा कोई न कोई फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही अमिताभ को ब्लॉग लिखने का भी शौक है, जिसमें कई पुराने किस्से बयान करते हैं। हालांकि अमिताभ कभी-कभार कोई गलती भी कर बैठते हैं, जिससे यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगते हैं। अब एक बार फिर से अमिताभ को अपने फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।

दरअसल ‘बिग बी’ ने जो फोटो शेयर की हैं उनमें वह तुलसी को जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने एक गलती कर दी। वे बाएं हाथ से चल चढ़ा रहे हैं। यह बात यूजर्स को अखर गई। अमिताभ ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-“तुलसी पे जल, प्रतिदिन....” उनकी इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-“जल दोनों हाथों से दिया जाता है।” दूसरे ने लिखा-“प्रतिदिन?

रविवार को तुलसी को जल नही दिया करते सर जी।”, तीसरे ने लिखा-“बच्चन साहब लेकिन पंडित जी तो कहते है संडे को नहीं।” अमिताभ ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया की बुरी लत लग गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ की पिछली फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ ‘गणपत’ थी, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

40 साल से परेशानी झेल रही थीं एक्ट्रेस जीनत, अस्पताल से शेयर की तस्वीरें

अभिनेत्री जीनत अमान ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाया। उन्होंने अपने समय के लगभग सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया। वे पिछले काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। हालांकि उन्हें कभी-कभार पार्टी-फंक्शन और टीवी पर रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट देखा जाता है। इस बीच, 71 वर्षीय जीनत ने पीटोसिस नामक बीमारी के बारे में खुद की स्थिति को लेकर बात की।

जीनत ने कहा कि मैंने इस बीमारी का इलाज कराया, जिससे मेरी नजर काफी साफ हो गई है। जीनत ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से दो तस्वीरें शेयर कीं। जीनत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “18 मई 2023 को मैंने वोग इंडिया के कवर के लिए शूटिंग की। 19 मई को मैंने सुबह जल्दी उठकर एक छोटा सूटकेस पैक किया और लिली को चूमा। फिर जहान और कारा मुझे खार के हिंदुजा अस्पताल ले गए। पिछले 40 वर्षों से मेरे साथ कमरे में एक हाथी है।

अब इस हाथी को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। मुझे पीटोसिस नामक बीमारी है, जो कई दशकों पहले मुझे लगी चोट का परिणाम है, जिससे मेरी दाहिनी आंख के आस-पास की मांसपेशियां जख्मी हो गई थी। इन बरसों में इसके कारण मेरी पलक और भी अधिक झुक गई। इस साल अप्रैल में एक आई डिजीज स्पेशलिस्ट ने मुझे बताया कि एक सर्जरी की जरूरत है।

मैं लंबे समय तक दुविधा में रही, फिर कई टेस्ट किए और फाइनली इस ऑपरेशन के लिए तैयार हो गई। रिकवरी जारी है लेकिन, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी आंखों की रोशनी पहले से ठीक हो गई है।” बताया जाता है कि जीनत की आंख में तब चोट लगी थी जब उनके पूर्व पति ने कथित तौर पर कई लोगों के सामने होटल के कमरे में उनकी बेरहमी से पिटाई की थी।