2 News : अमिताभ ने वीडियो शेयर कर जताया इनका आभार, इस फिल्म में एक्टर-डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे ये

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 81 साल के हो चुके हैं। अमिताभ ने सालों-साल बॉलीवुड पर राज किया है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में करीब 55 साल हो गए हैं। उनके करिअर में कई बेमिसाल फिल्में देखने को मिलीं। अमिताभ ने जो रोल किया उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया। वह एक्शन, रोमांस, कॉमेडी हर जोनर में फिट रहे। आज भी वे जो फिल्म करते हैं उसमें अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं।

टीवी पर आने वाले क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगाने का काम किया। देश क्या, पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। अमिताभ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमिताभ हर रविवार को मुंबई स्थित आवास ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मिलते हैं। इस रविवार (18 फरवरी) को भी उन्होंने फैंस से मुलाकात की, जिसका वीडियो शेयर कर उन्होंने आभार जताया।

अमिताभ ने घर के बाहर फैंस से मिलने की परंपरा को निभाया। हजारों फैंस उनका इंतजार करते दिखे। वे ‘बिग बी’ की एक झलक पाने को बेकरार थे। अमिताभ ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें अमिताभ दरवाजे की ओर जाते दिख रहे हैं। फैंस पलक-पावड़े बिछाकर उनका स्वागत करने को आतुर थे। फैंस अमिताभ की तस्वीरें और उनकी फिल्मों के पोस्टर लेके खड़े थे।

अमिताभ हाथ जोड़कर और बड़ी सी मुस्कान के साथ फैंस का अभिवादन करते नजर आए। उन्होंने पीछे बैठे प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया और कुछ के आर्ट वर्क पर साइन किया। अमिताभ ने एक्स (ट्विटर) पर उन्हें चाहने वालों के लिए लिखा, “ये नहीं हैं तो कुछ नहीं है।” अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'कल्कि एडी 2898' है। इसमें कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी हैं। इसका डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है।

रितेश देशमुख ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ मूवी को लेकर हैं काफी एक्साइटेड

अभिनेता रितेश देशमुख को बॉलीवुड में करीब दो दशक हो चुके हैं। रितेश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वे एक नई फिल्म में बतौर लीड एक्टर और डायरेक्टर की भूमिका निभाने वाले हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार रितेश फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ में लीड रोल निभाएंगे। इतना ही नहीं वे इसका निर्देशन भी करेंगे। रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए रितेश ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि जिस फिल्म पर रितेश काम कर रहे हैं वो सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि ये उनके लिए एक भावना की तरह है। रितेश इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और इस पर जी-तोड़ मेहनत करने का फैसला लिया है। फिल्म के बुनियादी प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो गया है।

रितेश जल्द ही फिल्म को फ्लोर पर चाहते हैं। फिल्म को ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्माण मुंबई फिल्म कंपनी के साथ जियो स्टूडियोज करेंगे। इससे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं। संगीत अजय-अतुल का रहेगा।