सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन (81) इन दिनों क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में ‘बिग बी’ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर से अमिताभ ने पूछा कि वो क्या करते हैं। इस पर कृष्णा ने जवाब दिया कि वो महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कृष्णा ने बताया कि कैसे पुणे में वो एक कमरे में 8 लोगों के साथ रहते हैं। अमिताभ ने कृष्णा का जवाब सुनकर कहा कि 8 लोग एक कमरे में? 8 से हमें इतना ज्यादा आश्चर्य नहीं है।
हम जब पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज से निकले थे तो नौकरी की तलाश में कोलकाता पहुंचे थे और उन दिनों हम जिस कमरे में रहते थे, उसमें भी 8 ही लोग एक साथ रहते थे। अमिताभ ने अपनी सैलरी को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोलकाता में मुझे जो नौकरी मिली थी उसमें सिर्फ 400 रुपए महीना सैलरी मिला करती थी। मेरे कमरे में 2 ही पलंग थे और जमीन पर सोना पड़ता था। कमरे में रहने वाले सभी लोग इस बात को लेकर झगड़ते थे कि आज कौन पलंग पर सोएगा और कौन जमीन पर।
सभी खुश रहते थे और काफी मजा आता था। बेशक मुश्किलें थीं लेकिन वहां रहना अच्छा लगता था। बता दें कि कोलकाता में नौकरी करने के बाद अमिताभ ने फिल्मों में हाथ आजमाया और कई रिजेक्शन के बाद उन्हें सात हिंदुस्तानी (1969) फिल्म मिली थी। अमिताभ की पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ थी, जो 27 जून को रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ ‘अश्वत्थामा’ के किरदार में थे। वे इन दिनों साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टयन’ की शूटिंग कर रहे हैं।
जावेद अख्तर ने कहा, दिलीप साहब के बाद दूसरे व्यक्ति जो आए वे अमिताभ थेदिग्गज पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने गुरुवार (29 अगस्त) को एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अमिताभ की जमकर तारीफ की। अख्तर और सलीम खान की साल 1973 की फिल्म ‘जंजीर’ से अमिताभ ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा था। इस फिल्म से अमिताभ की इमेज ‘एंग्री यंग मैन’ की बन गई। अख्तर ने अमिताभ के साथ ‘शोले’, ‘डॉन’, ‘दीवार’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी 14 फिल्में कीं।
अख्तर (79) ने कहा कि अमिताभ एक शानदार एक्टर हैं, जिन्होंने अपने जमाने में एक साल में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से भी ज्यादा हिट फिल्में दीं। अमिताभ असाधारण रूप से अच्छे हैं, हमें इसे स्वीकार करना होगा। दिलीप साहब के बाद, दूसरे व्यक्ति जो आए वे अमिताभ थे। उनका टर्नओवर दिलीप कुमार से कहीं ज्यादा था।
दिलीप साहब 2 साल में एक फिल्म करते थे, अमिताभ ने अकेले एक साल में 7 सुपरहिट फिल्में दीं। उल्लेखनीय है कि हाल ही जावेद अख्तर और सलीम जावेद की जीवनी पर आधारित डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ का प्रीमियर हुआ था। प्रीमियर 20 अगस्त को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में किया गया।