कठुआ रेप केस पर बोले अमिताभ, कहा- 'इस मुद्दे पर बात करना भी घृणास्पद लगता है'

कठुआ में हुए 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त की है। अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' के प्रमोशन के लिए को-एक्टर ऋषि कपूर के साथ मंच पर मौजूद थे, इसी दौरान मीडिया की तरफ से उनसे कठुआ रेप केस पर सवाल पूछा गया। इस पर बिग बी ने जवाब दिया कि इस बारे में बात करने में भी भयावह लगता है।

अमिताभ '102 नॉट आउट' के गाना लॉन्च करने इस इवेंट में पहुंचे। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपना जवाब दिया। अमिताभ ने कहा, ''इस मुद्दे पर बात करना भी घृणास्पद लगता है। इस मुद्दे को मत उठाइए। इस बारे में बात करने में भी भयावह महसूस होता है।''

इस मामले में पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया और लगभग सभी स्टार्स ने सोशल मीडिया को इस मुद्दे पर बच्ची के न्याय की मांग की। अमिताभ बच्चन के अलावा फरहान अख्तर, सोनम कपूर, रितेश देशमुख, जावेद अख्तर, वीर दास, तमन्ना भाटिया, बादशाह समेत कई फिल्म स्टार्स ने ट्विटर के जरिए मामले की कड़ी निंदा की है।

क्या था मामला?

अल्पसंख्यक घुमंतू समुदाय की एक बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसे कठुआ जिले के एक गांव के छोटे से मंदिर में करीब एक सप्ताह तक रखा गया। इस दौरान उसे बेहोश रखा गया और हत्या करने से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया। यह मामला जनवरी 2018 का है। क्राइम ब्रांच द्वारा दायर आरोप पत्र के मुताबिक, बच्ची का अपहरण, बलात्कार और हत्या अल्पसंख्यक घुमंतू समुदाय को क्षेत्र से हटाने के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश थी। नाबालिग के लिए एक अलग आरोप पत्र दायर किया गया है।