मिस्टर नटवरलाल के डायरेक्टर राकेश कुमार का 81 साल की उम्र में निधन, अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के डायरेक्टर राकेश कुमार का 81 साल की उम्र में 10 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया। वो कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे और उसकी वजह से पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर ही थे। मुंबई के अंधेरी में रविवार यानी 13 नवंबर को उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई है। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में एक लंबा श्रद्धांजलि नोट लिखा है। अमिताभ ने उनके साथ ‘दो और दो पांच’, ‘मि। नटवरलाल’ और ‘याराना’ को से काम किया। राकेश की ये फिल्में सुपरहिट रही हैं। ये प्रेयर मीट शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगी। राकेश कुमार के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहोल है। राकेश अपने पीछे पत्नी और बेटा-बेटी को छोड़ गए हैं।

राकेश शर्मा की फैमिली ने प्रार्थना सभा के लिए अधिसूचना जारी की, जिसमें लिखा था, 'राकेश शर्मा (18 अक्टूबर, 1941 – 10 नवंबर, 2022) की लविंग मेमोरी में, कृपया प्रार्थना सभा में शामिल हों रविवार, 13 नवंबर 13, बैंक्वेट, द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नं. 5, लोखंडवाला, अंधेरी (वेस्ट)। समय: शाम 4 बजे- शाम 5 बजे। आभार के साथ, उषा शर्मा और लक्ष्य कुमार, नेहा और करण शर्मा (एसआईसी)।'

अमिताभ बच्चन ने लिखा कि एक-एक करके वे सब चले जाते हैं… लेकिन राकेश जैसे कुछ लोग एक ऐसी छाप छोड़ते हैं जिसे हटाना या भूलना मुश्किल होता है…’मिस्टर नटवरलाल’ और ‘याराना’ के शूटिंग के दौरान सेट पर, लोकेशन पर उनकी पटकथा और निर्देशन, लेखन और कार्यान्वित करने की भावना, शूटिंग का पल और समय मजेदार होता था। उन्हें अपनी योग्यता पर पूरा विश्वास था…

राकेश, एक डायरेक्टर के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, जैसे- 'खून पसीना', 'दो और दो पांच', 'याराना', 'जॉनी आई लव यू', 'दिल तुझको दिया', 'कौन जीता कौन हारा', 'कमांडर', आदि।

इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। राकेश की आखिरी फिल्म सलमान खान स्टारर 'सूर्यवंशी' थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी।