2 News : KBC-16 का दिलचस्प प्रोमो आया सामने, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में होगी आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी

फैंस से सदी के महानायक का खिताब पा चुके अमिताभ बच्चन हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। अमिताभ ने 70-80 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। हालांकि बाद में एक ऐसा दौर आया जब अमिताभ को आर्थिक तौर पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तब उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का सहारा मिला, जिसकी बदौलत उन्हें फिर से जबरदस्त शौहरत और खूब पैसा मिला।

साथ ही फैंस की बेइंतेहा मोहब्बत मिली, जो आज तक जारी है। वे कई सालों से टीवी की दुनिया सबसे लोकप्रिय क्विज शो में से एक KBC को होस्ट कर रहे हैं। अब बिग बी जल्द ही इसका 16वां सीजन लेकर आने वाले हैं। इसका प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें अमिताभ कहते हैं कि जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी। जवाब तो देना होगा। प्रोमो में सबसे पहले एक युवती दिखाई देती है, जोकि अपनी मां से डांट खा रही है।

मां कहती है कि कौन शादी करेगा तुझसे? तेरे जैसे पहाड़ चढ़ने वाली लड़की के साथ? इसके बाद लड़की मुस्कुराती है और कहती है, “मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी ऊंची हो।” इसके बाद अमिताभ कहते हुए दिखते हैं, “जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।” बता दें कि KBC-16 सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर प्रसारित होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हुए थे।

‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे आयुष्मान-रश्मिका

इन दिनों हॉरर कॉमेडी ड्रामा ‘मुंज्या’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फैंस को इसकी कहानी खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म की सफलता से उत्साहित आदित्य सतपोदार और दिनेश विजान एक और अनोखी हॉरर कॉमेडी बनाने के लिए तैयार हैं। ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ टाइटल वाली इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मेन रोल में रहेंगे। फिल्म की कहानी वैम्पायर की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। दोनों एक्टर्स के किरदार काफी अनोखे होंगे, जो दर्शकों को चौंका देंगे।

फिल्म का लेखन चरण अभी चल रहा है और जल्द ही प्री-प्रोडक्शन स्टेज में प्रवेश करेगा। फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी। इससे पहले आयुष्मान, करण जौहर की अनटाइटल्ड स्पाई-थ्रिलर और अनुराग सिंह निर्देशित ‘बॉर्डर 2‘ की शूटिंग पूरी करेंगे। उनकी पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘ड्रीम गर्ल 2’ थी।

दूसरी ओर, रश्मिका साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग पूरा करेंगी। ‘पुष्पा 2’ अब 6 दिसंबर को रिलीज होगी। रश्मिका की पिछली फिल्म पिछले साल रिलीज हुई ‘एनिमल’ थी, जो सुपर डुपर हिट रही थी। बता दें कि आयुष्मान और दिनेश विजान की जोड़ी इससे पहले ‘बाला’ में अपना जादू चला चुकी है।