KBC: 25 लाख के सवाल अटकी कंटेस्टेंट, छोड़ा गेम, क्या आप जानते है इसका सही जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत हुई सोमवार की रोलओवर कंटेस्टेंट श्रुति सिंह के साथ। उन्होंने बहुत समझदारी से खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीत ली। श्रुति ने कई ऐसे सवालों पर भी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जिनके जवाब उन्हें पता थे। हालांकि वह इन जवाबों को लेकर कन्फर्म नहीं थीं, जिसके बाद उन्होंने इन सवालों पर लाइफलाइन लेने का फैसला लिया।

श्रुति वलसाड, गुजरात में एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। श्रुति और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मजेदार बातचीत भी लोगों ने एन्जॉय की लेकिन श्रुति 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं। इस सवाल तक आते-आते उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं और उन्हें सवाल का जवाब भी नहीं पता था। अतः उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया।

ये था 25 लाख का सवाल?

श्रुति से 25 लाख रुपये के लिए कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया सवाल था- एशियाई खेलों में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

A - गीता फोगाट
B - विनेश फोगाट
C -बबीता फोगाट
D -साक्षी मलिक

सही जवाब - विनेश फोगाट

अधिकतर सवालों के मामले में सही अनुमान लगाने वाली श्रुति इस सवाल पर अटक गईं और 25 लाख रुपये के सवाल पर उन्होंने गेसवर्क नहीं करने का फैसला किया।