कौन बनेगा करोड़पति 14 का 11 अक्टूबर का एपिसोड अमिताभ बच्चन बर्थडे स्पेशल होगा। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 80 साल के पूरे हो जाएंगे। केबीसी के मंच पर पहली बार जया बच्चन आएंगीं। शो में ऐसा कुछ होने वाला है जिसने अमिताभ बच्चन को बेहद इमोशनल कर दिया है। अमिताभ इस कदर भावुक हो गए हैं कि उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है।
प्रोमो में हॉट सीट पर बैठे अभिषेक बच्चन बड़ा सरप्राइज देते हैं। वे कहते हैं- सरप्राइज, बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां लगती हैं। जया बच्चन को सेट पर देखकर अमिताभ बच्चन सच में हैरान हो जाते हैं। बिग बी की आंखों में आंसू हैं। वे अपनी पत्नी जया बच्चन का शो में वेलकम करते हैं, उन्हें हग करते हैं। इस दौरान बिग बी काफी भावुक नजर आए। फिर जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसी कुछ बात बताई जिसे सुनकर अमिताभ रो पड़े, अभिषेक बच्चन भी भावुक हो गए। अब ये कौन सी बात है जो जया बच्चन ने बताई और अमिताभ अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख सके, इसको जानने के लिए अभी आपको और 5 दिन इंतजार करना होगा।