सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति-9' को अब अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे। जी हां, ,KBC के 9 में से 8 सीजन्स को होस्ट कर चुके बिग बी की जगह अब कोई और सेलेब कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते दिखाई देंगे।
दरअसल,KBC का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे साफ़ नज़र आरहा है की अब से KBC को अमिताभ बच्चन की जगह अभिषेक बच्चन होस्ट करेंगे। प्रोमो यहाँ देखे-
प्रोमो में अमिताभ और अभिषेक रैप करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों का अंदाज काफी निराला लग रहा है. शो में दर्शकों के अलावा अभिषेक की कबड्डी टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' के टीम मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि अभिषेक इस स्पेशल एपिसोड में अपनी कबड्डी टीम का प्रमोशन करने पहुंचे हैं.