Sonu Sood के नाम से शुरू की गई फ्री एम्बुलेंस सेवा, एक्टर ने कहा- मैं गर्व महसूस कर रहा हूं

कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की दिल खोलकर मदद की थी। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाया था, जो अन्य राज्यों में फंसे हुए थे। सोनू सूद की इस दरियादिली ने देशभर में उनको एक नई पहचान दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहीं अब सोनू सूद के नाम से हैदराबाद में एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसका नाम ‘सोनू सूद एम्बुलेंस सेवा’ रखा गया है। दरअसल, हैदराबाद के रहने वाले शिवा नाम के एक शख्स ने एक एम्बुलेंस खरीदी और सोनू सूद के काम से वह इतने इंस्पायर हुए कि उन्होंने उस एम्बुलेंस का नाम एक्टर के नाम पर ही रख दिया।

वैसे, खुद शिवा भी लोगों की निस्वार्थ सेवा के लिए हैदराबाद में जाने जाते हैं। वह पेशे से एक तैराक हैं और अब तक उन्होंने पानी में डूबकर जान देने वाले 100 से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई है। वहां के लोग शिवा की निस्वार्थ सेवा को देखते हुए उन्हें दान में पैसे देने लगे और उसी पैसों से शिवा ने एक एम्बुलेंस खरीदी और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा। गौर करने वाली बात यह है कि इस एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन खुद सोनू सूद ने किया और शिवा के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हूं। शिवा को धन्यवाद। मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं। हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें।'