IIT रूडकी के इन छात्रों का मजेदार वीडियो ज़रूर  देखें आप

`ed sheeran ` का मशहूर गाना `shape of you ` आपने कहीं न कहीं जरूर सुना होगा। आपने एक बार इसको सुना होगा और आप इसके दीवाने हो गए होंगे। इस गाने को सुनकर तो आपको मजा आया होगा पर इसके विडियो में वो बात नहीं थी जितनी गाने में थी। यहाँ हम आपको दिखा रहें है IIT रुड़की के छात्रों के द्वारा बनाया गया विडियो जो इसी गाने पर बनाया गया है। ये विडियो ओरिजनल से कही बेहतर आपको मिलेगा ।जी हाँ! IIT रुड़की के चार छात्रों मीत सफरिया, संभव जैन , सत्यब्रत पांडा और देवर्ष तिवारी ने इस गाने पर डांस किया है। आप एक बार इसे जरूर देखिये और हाँ इसे आखिरी तक जरूर देखें।