जैस्मिन भसीन के साथ शादी के सवाल पर अली गोनी ने दिया यह जवाब, कहा-यह सब भगवान की मर्जी पर निर्भर…

एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। वे उन पर हमेशा प्यार लुटाते हैं। यह टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी है जो सुर्खियों में बनी रहती है। अली और जैस्मिन की मुलाकात साल 2018 में 'खतरों के खिलाड़ी 9' के सेट पर हुई थी, जहां दोनों की दोस्ती हुई। बाद में साल 2021 में 'बिग बॉस 14' से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी, जहां वे घर के अंदर एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे। तब से ही दोनों रिलेशनशिप में हैं।

फैंस उनकी शादी को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी तक वे विवाह बंधन में नहीं बंधे हैं। अब अली ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन के साथ शादी की योजना पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है। यह सब भगवान की मर्जी पर निर्भर है। जब वो चाहेंगे, तभी शादी होगी। हालांकि अली ने हंसते हुए कहा कि शादी का इंटरव्यू मैं अपने नए घर से दूंगा।

उन्होंने यह भी साफ किया कि न तो वे और न ही जैस्मिन शादी में देरी कर रहे हैं, बल्कि अभी उनका फोकस करिअर पर है। जैस्मिन ने भी पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि हम शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी करिअर पहले है। जब सही समय आएगा, हम फैंस को जरूर बताएंगे। अब इंटरव्यू में एक तरह से अली ने साफ कर दिया है अभी प्रशंसकों को उनकी शादी के लिए और इंतजार करना होगा।

जैस्मिन और अली को इस कारण कई बार किया जा चुका है ट्रॉल

हाल ही में दोनों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ रहने का फैसला किया था, जिसके बाद शादी की अटकलों ने और जोर पकड़ लिया। अली फिलहाल कलर्स टीवी के कॉमेडी कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी जोड़ी रीम के साथ बनी है। पहले सीजन में सिंगर राहुल वैद्य उनके जोड़ीदार थे। दूसरी ओर, जैस्मिन इस समय पंजाबी फिल्मों पर फोकस कर रही हैं।

उनकी फिल्म 'अरदास सर्वत दे भले दी' सितंबर में रिलीज होगी। अलग-अलग धर्म से होने के कारण जैस्मिन और अली को कई बार सोशल मीडिया पर आलोचनाओं और ट्रॉलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि ये कपल बेहद खूबसूरती से इन ट्रॉलिंग और आलोचनाओं को हैंडल करते हैं।