
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें वहां घूमने गए 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से इस हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के सैकड़ों आतंकियों को ढेर कर दिया। हमारी सेना अभी तक पड़ोसी देश को मजा चखा रही है। इस बीच टीवी एक्टर अली गोनी ने सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना को शुक्रिया अदा किया है क्योंकि वो जम्मू से ताल्लुक रखते हैं। अली फिलहाल देश से बाहर शूटिंग में बिजी हैं।
अली ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और जम्मू में उनकी स्थिति बयां की। अली ने लिखा, “नींद उड़ चुकी है और टूट चुका हूं, क्योंकि मैं भारत से बाहर फंसा हुआ हूं। मेरा परिवार जम्मू में हमले को झेल रहा है। मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ने बीती रात ड्रोन्स और बाकी चीजों का डर झेला। लेकिन अभी भी कुछ लोग अपने घर पर आराम से बैठकर इस युद्ध की घड़ी का महिमामंडन कर रहे हैं। ये उन लोगों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है जो बॉर्डर के पास हैं। हमारे आईएएफ और भारतीय सेना का शुक्रिया, सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”
अली ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल पर भी पोस्ट शेयर की। अली ने लिखा, “मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है। मैं यहां बहुत परेशान था, भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है, हमारे IAF को शुक्रिया।” अली ने इसके साथ ही अपने परिवार की सेफ्टी के बारे में बताते हुए जम्मू में रह रहे लोगों और उनके परिवार के लोगों के लिए प्रार्थना करने को भी कहा है। अली ने पहलगाम हमले के बाद भी जम्मू कश्मीर की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। अली इन दिनों कलर्स टीवी के कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं।
एल्विश ने वीडियो शेयर कर की गुजारिश, बॉर्डर पर रहने वालों को अपने पास बुला लें रिश्तेदारभारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच गुरुवार रात ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके जरिए एल्विश ने लोगों से गुजारिश की कि अपनों के साथ टच में रहा जाए। एल्विश ने कहा, “जैसा आप लोगों को पता होगा हमारे देश में क्या चल रहा है, जंग शुरू हो चुकी है। आप न्यूज देख रहे होंगे कि जम्मू में अटैक हुआ है, राजस्थान में अटैक हुआ, पठानकोट में अटैक हुआ और भी कई शहर हैं जहां अटैक हुआ।
मेरी गुजारिश है सभी लोगों के जिन-जिन के लोग उन स्टेट्स में हैं तो प्लीज उनके टच में रहो और हो सके तो उन्हें अपने पास बुला लो। जितना बॉर्डर से दूर रहेंगे उतना बेहतर रहेगा। आपके इलाके में जो भी मॉक ड्रिल्स हो रहे हैं उसे ध्यान से कीजिए। जय हिंद।” एल्विश ने कैप्शन में लिखा, “जितना हो सके इसे शेयर कर दो।”
टीवी शो 'लॉफ्टर शेफ्स 2' के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने भी अपने एक्स पर लिखा, “मेरे होमटाउन (जालंधर) में कुछ आतिशबाजी हुई। धमाके देखे गए, लेकिन हम उससे ज्यादा मजबूत हैं…हम सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं…हम पहलगाम आतंकवादी हमले के शहीदों के साथ खड़े हैं, हम भारत के साथ खड़े हैं! हम न्याय के साथ खड़े हैं..जय हिंद!!”