2 News : पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर अली ने दी सलाह तो हुए ट्रॉल, अब दिया जवाब, इधर-विशाल भी घिरे तो…

‘बिग बॉस’ फेम मशहूर एक्टर अली गोनी ने दो दिन पहले शनिवार (10 मई) को संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद सीजफायर तोड़ने को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने संघर्ष विराम समझौते को उर्दू में लिखने की बात कही थी। अली का कहना था कि पाकिस्तान की आर्मी को अंग्रेजी में लिखा ये समझौता समझ नहीं आया होगा। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया। अब अली ने ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया है।

अली ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “लोग मुझे गाली देना चाहते हैं, प्लीज ऐसा करते रहें। मुझे इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं है। मैं भी अपने राज्य, अपने परिवार और अपने देश के लिए शांति चाहता हूं। ये मेरी राय है और इसमें कोई भी बदलाव नहीं होगा। #युद्धविराम।” बता दें भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिस पर अली भड़क गए। अली ने एक्स पर लिखा था कि “उर्दू में लिखो और भेजो…अंग्रेजी में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को.. #सीजफायरवॉयलेशन।”

इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान अली ने अपने परिवार को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था, “मैं शूटिंग के चलते भारत से बाहर हूं। मेरी फैमिली जम्मू में है। मैं बहुत परेशान हूं…भगवान का शुक्र कि सभी ठीक हैं। हमारे IAF को धन्यवाद।” उल्लेखनीय है कि अली इन दिनों कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो लॉफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं। अली इसके पहले सीजन में भी थे। अली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे लंबे समय से एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं।

विशाल ददलानी ने की थी जंग की बजाय शांति की बात तो गुस्साए लोग

मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी अब तक सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के कई सीजन में जज की भूमिका निभा चुके हैं। अब उन्होंने इस शो से रिटायरमेंट ले लिया है। वे बतौर जज शो में नजर नहीं आएंगे। इस बीच विशाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। विशाल को उनकी एक पोस्ट के लिए ट्रॉल किया जा रहा है, जिस पर उन्होंने अब सफाई दी है। विशाल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं।

विशाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लेटेस्ट पोस्ट में विचार व्यक्त किए थे कि दुनिया को जंग की नहीं प्यार और समझदारी की जरूरत है। इस पर लोगों ने विशाल को खूब खरी-खोटी सुनाई। विशाल ने लिखा था, “एक डेमोक्रेटिक नेशन होने के नाते मैं अपनी सरकार से निवेदन करता हूं कि वो शांति और डिप्लोमेसी को ही प्रायोरिटी पर रखें। जंग से सिर्फ इंसान और दिल टूटते हैं और दोनों देशों को नुकसान होता है। ये समय है कि हम एक साथ खड़े हों। हम और सैनिकों और मासूम लोगों की जान अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं।

लोगों में जागरुकता फैलाते हैं ताकि दूसरा युद्ध ना हो।” इस पोस्ट के लिए ट्रॉलिंग से आहत विशाल ने नई पोस्ट शेयर की है। इसमें विशाल ने लिखा, “जब मैं कहता हूं कि जंग से कोई सॉल्यूशन नहीं मिलेगा तो वो मुझे गाली देने लगते हैं बिना ये जाने कि राजनीति को सबसे गंदा गेम क्यों कहा जाता है।”