पुष्पा हादसे में घायल श्री तेज का हाल जानने पहुंचे अल्लू अरविंद, निर्माता बनी वास भी रहे साथ

हैदराबाद, 5 मई 2025: टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता और वरिष्ठ फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने सोमवार को ‘पुष्पा 2: द राइज़’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुए भीषण हादसे में घायल हुए श्री तेज से मुलाकात की। उनके साथ निर्माता बनी वास भी मौजूद रहे। दोनों ने श्री तेज की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्हें भावनात्मक समर्थन प्रदान किया।

गौरतलब है कि यह हादसा 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर (RTC X रोड्स) में हुआ था, जब ‘पुष्पा 2’ के विशेष शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भगदड़ में कई लोग घायल हुए थे और श्री तेज की मां रेवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में श्री तेज और उसकी बहन को भी गंभीर चोटें आई थीं।

श्री तेज का इलाज पहले सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल में हुआ, बाद में संक्रमण के खतरे को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही फिजियोथेरेपी और पुनर्वास की सलाह दी। अब वह एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में उपचार के अंतिम चरण में हैं।

अल्लू अरविंद ने मुलाकात के बाद कहा, “हमारा पूरा परिवार श्री तेज के ठीक होने का इंतजार कर रहा है। उसकी प्रगति देखकर दिल को सुकून मिलता है। हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही सामान्य जीवन में लौटेगा।”

इस हादसे के बाद से ही अल्लू अरविंद, बनी वास, निर्देशक सुकुमार, निर्माता नवीन यर्नेनी, रवि शंकर और मिथ्री मूवी मेकर्स की टीम लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। उन्होंने ₹2 करोड़ की आर्थिक सहायता भी श्री तेज के इलाज के लिए दी है।

अभिनेता अल्लू अर्जुन भी हादसे के बाद परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। न सिर्फ उन्होंने भावनात्मक सहयोग दिया है, बल्कि श्री तेज और उसकी बहन के भविष्य की जिम्मेदारी भी ली है। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर वादा किया है कि वह इन दोनों बच्चों की देखरेख में कोई कमी नहीं आने देंगे।