बॉलीवुड की दो दमदार एक्ट्रेसेस — आलिया भट्ट और शरवरी वाघ — की आने वाली स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘अल्फा’ का इंतजार अब थोड़ा और लंबा होने वाला है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025, यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 17 अप्रैल 2026 को बड़े पर्दे पर आएगी।
फिल्म की रिलीज डेट में इस बदलाव की वजह भी सामने आ चुकी है — और वह है इसका वीएफएक्स (VFX) वर्क, जिस पर टीम बेहद बारीकी से काम कर रही है।
वीएफएक्स में लग रहा अतिरिक्त समययशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया, “‘अल्फा’ हमारे लिए बहुत स्पेशल प्रोजेक्ट है। हम इसे भारत की सबसे बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने वाली फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि, पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान हमें एहसास हुआ कि फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स को परफेक्ट बनाने में अनुमान से अधिक समय लगेगा। हम किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते, इसलिए हमने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि दर्शक ‘अल्फा’ को एक अविस्मरणीय थिएटर अनुभव के रूप में याद रखें, इसलिए हम इसे पूरी तैयारी के साथ 17 अप्रैल 2026 को रिलीज करेंगे।”
मेकर्स नहीं चाहते थे जल्दबाजीरिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की टीम हर संभव कोशिश कर रही थी कि तय समय पर ‘अल्फा’ को पूरा किया जाए। लेकिन इतने बड़े पैमाने की फिल्म में जल्दबाजी करने से क्वालिटी पर असर पड़ सकता था। इसीलिए मेकर्स ने रिलीज डेट को कुछ महीनों के लिए टालने का निर्णय लिया ताकि फिल्म को उसके सर्वश्रेष्ठ रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जा सके।
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। ‘अल्फा’ के अलावा वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में होंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में भी अपनी भूमिका दोहराने वाली हैं, जो कि फैंस के बीच बेहद चर्चित है।
उम्मीदें बड़ी, स्केल भी विशाल‘अल्फा’ को लेकर फैंस की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं। बताया जा रहा है कि यह भारत की पहली फीमेल-लीड एक्शन फिल्म होगी, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां दमदार स्टंट्स और हाई-टेक एक्शन सीक्वेंसेस में नजर आएंगी। फिल्म में वीएफएक्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है, जो इसे इंटरनेशनल लेवल का अनुभव देगा।