2 News : वोट नहीं देने पर ट्रॉल हुईं आलिया ने दिया यह जवाब, ‘सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

महाराष्ट्र में सोमवार (20 मई) को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत मतदान हुए। आम लोगों के साथ कई सेलेब्स ने भी वोट डाला। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन सहित तमाम सितारे पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मताधिकार का इस्तेमाल किया। अभिनेता रणबीर कपूर ने भी मतदान किया, लेकिन उनके साथ पत्नी आलिया भट्ट नजर नहीं आईं।

इसके बाद आलिया की नागरिकता को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई। बता दें कि आलिया के पास भारतीय नागरिकता नहीं है। उनके पास ब्रिटिश सिटिजनशिप है। आलिया के वोट नहीं देने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। इस बीच आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। हालांकि इस पोस्ट में वोट नहीं डालने और नागरिकता को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पोस्ट उनको लेकर छिड़ी डिबेट का जवाब है।

आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “प्यार। ऐसा कोई भी तर्क, चाहे वह कितना भी मजबूत क्यों न हो, उस शब्द को मात नहीं दे सकता है।'' आलिया ने 'द गुड वर्ड' का हैशटैग भी लगाया। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि आलिया ने हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है।

आलिया ने बताया कि उनकी मां सोनी राजदान का जन्म बर्मिंघम में हुआ था, जबकि उनका जन्म और पालन-पोषण भारत में ही हुआ। आलिया के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म पिछले साल आई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थी, जो सफल रही। अब वह ‘जिगरा’ में नजर आएंगी।

फिल्म 'सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ' में हैं दिव्या खोसला, अनिल कपूर व हर्षवर्धन राणे

अनिल कपूर, हर्षवर्धन राणे और दिव्या खोसला की थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म 'सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ' को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। मंगलवार (21 मई) को इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया। यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मई की शुरुआत में इसका टीजर जारी किया गया था। 'सावी' में दिव्या और अनिल का खतरनाक अंदाज देखने को मिला। ट्रेलर को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

1 मिनट 52 सैकंड के ट्रेलर की शुरुआत दिव्या से होती हैं। दिव्या एक वीडियो रिकॉर्ड करती हैं और कहती हैं कि अगर आप सब यह वीडियो देख रहे हैं, तो आप जानते हैं कि मैं एक क्रिमिनल हूं, लेकिन यह पूरी कहानी नहीं है। इसके बाद देखने को मिलता है कि कैसे सावी (दिव्या) परिवार के साथ खुशी-खुशी रहती हैं, लेकिन फिर उनके पति हर्षवर्धन को पुलिस खून और ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल में बंद कर देती है।

दिव्या जानती है कि वह बेगुनाह है और उसे बाहर निकालने के लिए लॉकअप तोड़ने का प्लान बनाती है। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अभिनय देव और प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार हैं।