
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। वे हमेशा इस प्यारे कपल पर भरपूर प्यार लुटाते हैं। आलिया और रणबीर ने सोमवार (14 अप्रैल) को शादी के 3 साल पूरे होने का जश्न मनाया। उनकी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें चाहने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर बधाइयां दीं। आलिया ने एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए रणबीर संग शादी की सालगिरह मनाई। आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ अपने निजी पल की एक अनसीन फोटो शेयर की, जिसमें दोनों समुद्र किनारे ट्रॉपिकल वेकेशन का मजा लेते दिखे।
सनसेट की रोशनी में आलिया, रणबीर के कंधे पर प्यार से सिर टिकाए हुए नजर आ रही हैं, जबकि रणबीर क्लोज-अप सेल्फी क्लिक कर रहे हैं। आलिया ने कैप्शन में लिखा, “होम, ऑलवेज। #Happy3” ये फोटो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गई। कपल के परिवार के कई सदस्यों ने इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
आलिया की सास और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने हार्ट और इविल आई इमोजी के जरिए प्यार जाहिर किया। आलिया की मां एक्ट्रेस सोनी राजदान ने लिखा, “लवली हैप्पी एनिवर्सरी फॉरएवर।” इसके अलावा रणबीर की कजिन सिस्टर करीना कपूर खान, रिया कपूर, सबा पटौदी और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा सहित कई सितारों ने उन्हें विश किया है।
अब इन 2 फिल्मों में दिखेगी आलिया और रणबीर की जोड़ीबता दें रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी। इसके कुछ समय बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। फिर नवंबर में उनके घर नन्हीं परी के रूप में राहा का आगमन हुआ। कपल एक फिल्म में साथ काम कर चुका है। वे डायरेक्टर अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा' में नजर आ चुके हैं। जल्द ही एक बार फिर से इस जोड़ी का जादू चलने वाला है। वे दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' मूवी का हिस्सा हैं।
इसमें उनके साथ विक्की कौशल भी होंगे। इसके अलावा दोनों अयान की 'ब्रह्मास्त्र 2' में भी दिखेंगे। कहा जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका रहेगी। रणबीर की पिछली फिल्म साल 2023 के अंत में आई ‘एनिमल’ थी, जो उनके करिअर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई।
इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। रणबीर इन दिनों ‘रामायण’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। दूसरी ओर, आलिया पिछली बार पिछले साल ‘जिगरा’ मूवी में नजर आई थीं। इसमें वेदांग रैना भी थे। हालांकि फिल्म फ्लॉप रही। आलिया अभी ‘अल्फा’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।