
‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘दादी’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता अली असगर (54) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव करूं या शादी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को जयप्रकाश शॉ ने डायरेक्ट किया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें असगर के साथ प्रीति सिंधानिया, सुप्यारदे सिंह, राधा भारद्वाज, राकेश मोहन और रंजीत सामा हैं। फिल्म में अकर्ष अलघ लीड रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर अन्नू कपूर के भतीजे व रंजीत कपूर के बेटे मुख्य भूमिका में हैं।
इस बीच असगर ने कपिल से अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। असगर ने लाइव हिंदुस्तान के साथ बातचीत में ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के पीछे का असली कारण भी बताया। असगर ने साफ किया कि उन्होंने शो किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते नहीं, बल्कि क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से छोड़ा था। असगर ने कहा कि कपिल और मेरी दोस्ती पर कोई आंच नहीं आई है। ऐसा कोई झगड़ा नहीं है कि अरे बहुत बड़ा झगड़ा हो गया और हमारी दुश्मनी हो गई। ऐसा कुछ नहीं है।
सुनील ग्रोवर और कपिल की लड़ाई से पहले ही मैंने क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते शो छोड़ दिया था। ‘दादी’ के कैरेक्टर में कुछ नया करने को बचा नहीं था इसलिए मैं पीछे हट गया और फिर ये सब हो गया। दुर्भाग्य की बात ये है कि शो छोड़ने के बाद कपिल और मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि असगर मनोरंजन की दुनिया में तीन दशक से भी ज्यादा समय से एक्टिव हैं। उन्होंने छोटे और ब़ड़े दोनों पर्दों पर ही खूब काम किया है। करिअर की शुरुआत साल 1987 में आए टीवी सीरियल ‘एक दो तीन चार’ से की थी। उन्होंने कॉमेडी सहित अलग-अलग जोनर के रियलिटी शो भी किए हैं। कई फैंस तो उनके लुक की तुलना दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से भी करते हैं। वे मिमिक्री में भी मास्टर हैं।
काम से ब्रेक लेकर इन दिनों वेकेशन का मजा ले रहे हैं कपिल शर्मादिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा खबरों में रहते हैं। कपिल इन दिनों छु्टि्टयों का लुत्फ उठा रहे हैं और वहां से एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कपिल इसमें जॉगिंग करते दिख रहे हैं। वे किसी पहाड़ी जगह पर छुट्टियां मनाने पहुंचे हुए हैं। कपिल ब्लैक और ऑरेंज कलर के ट्रैक सूट में हैं। हेडफोन लगाए हुए कपिल अपनी ही धुन में जॉगिंग कर रहे हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, “अपने आपको और पुश करो, प्रकृति आपके साथ है।” इस वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं और धड़ाधड़ लाइक मिल रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्रॉल भी कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट किया, “दिखावे के लिए वीडियो बना रहे हो और कैमरा बंद होते ही तुम कार में बैठ जाओगे।” दूसरे ने कहा, “तुमको नेचर को महसूस करना है तो पहले अपना हेडफोन उतारो।” कई लोग कपिल की फिटनेस देखकर भी हैरान हैं। पिछले कुछ समय में कपिल ने अपना वजन जबरदस्त तरीके से घटाया है।
कुछ को तो उनके स्वास्थ्य की ही चिंता होने लगी है। कपिल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे अब कॉमेडी मूवी 'किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आएंगे। कपिल ने अलग-अलग खास अवसरों पर इसके पोस्टर शेयर कर फैंस में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है। वे ‘किस किसको प्यार करूं’ के दूसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब हैं। कपिल कुछ समय से अपने शो को टीवी के बजाय नेटफ्लिक्स पर पेश कर रहे हैं।