अली अब्बास जफर: क्या ‘भारत’ के जरिये पूरी होगी सफल हैट्रिक!

पिछले दो साल से लगातार चर्चाओं में रही सलमान खान अभिनीत और अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म ‘भारत’ का टीजर आज जारी कर दिया गया है। इस टीजर को सोशल मीडिया पर भरपूर व्यूज मिल रहे हैं। यशराज बैनर से अपनी शुरूआत करने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर की यह सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ तीसरी फिल्म है। इस फिल्म से पहले वे सलमान खान को लेकर ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ बना चुके हैं, जबकि कैटरीना कैफ को लेकर उन्होंने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ बनाई थी। यह तीनों ही फिल्में यशराज बैनर की थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यशराज बैनर के लिए रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘गुंडे’ भी बनाई थी।

पहली बार ऐसा हो रहा है जब वे यशराज का दामन छोडक़र सलमान खान फिल्म्स के साथ जुड़े हैं। अब तक सिर्फ यशराज के साथ काम करने वाले अली अब्बास जफर को उम्मीद है कि उनकी फिल्म ‘भारत’ को वैसा ही प्यार मिलेगा जैसा उनकी पिछली फिल्मों को मिला है। उनके इस विश्वास को ‘भारत’ का टीजर संबल प्रदान करता है। टीजर के जरिये उन्होंने दर्शाया है कि एक बार फिर से उन्होंने सलमान खान को अलग अंदाज में पेश किया है, जिसे दर्शक जरूर पसन्द करेंगे।

अली अब्बास जफर की पिछली सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने के साथ ही मुनाफा भी कमाया है। इसे देखते हुए यह उम्मीद करना बेमानी नहीं है कि उनकी फिल्म ‘भारत’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी। इस फिल्म का प्रदर्शन ईद 2019 पर होने जा रहा है। कहा तो यह जा रहा है कि टीजर को जो प्रतिक्रिया मिली है उससे जाहिर हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकार्ड बनाएगी। हालांकि हमें बड़े रिकॉर्डों की उम्मीद नहीं है। गत वर्ष बॉलीवुड के तीनों नामचीन सितारे—आमिर, सलमान और शाहरुख खान—असफल रहे हैं। हालांकि सलमान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ का कारोबार किया था, फिर भी उन्हें सफल नहीं माना गया।

बॉक्स ऑफिस पर जैसे ही सलमान खान की फिल्म आती है, उसे लगने लगता है कि अब तो 250-300 करोड़ की कमाई पक्की है। ऐसी उम्मीद करना बेमानी है, क्योंकि दर्शक आजकल फिल्म को सिर्फ सितारों की वजह से नहीं देखता अपितु वह यह देखता है कि फिल्म का विषय कैसा है। यदि उसे विषय पसन्द आता है तो फिल्म सफल हो जाती है वरना उसका हश्र ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्ता’ और ‘जीरो’ जैसा होता है।