एक्ट्रेस अलंकृता सहाय से निर्माता ने की बदतमीजी, भद्दी टिप्पणी का भी किया सामना, छोड़ी फिल्म

‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अलंकृता सहाय बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। अलंकृता ने साल 2014 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था। अलंकृता को पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री में एक बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। ‘फुफ्फड़ जी’ नाम की पंजाबी फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्माता ने अलंकृता के साथ बदतमीजी करने के साथ भद्दी टिप्पणी की। इसके बाद अलंकृता ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। 27 वर्षीय अलंकृता ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।

अलंकृता बोलीं, कर चुकी हूं कई निर्माताओं के साथ काम लेकिन…

फिल्म की पूरी टीम अच्छी थी लेकिन प्रोड्यूसर्स में से एक गैर-पेशेवर, अनैतिक व चरित्रहीन था और मैं पंजाब पहली बार नहीं गई थी। मैंने अब तक कई निर्माताओं और लोगों के साथ काम किया है और सभी के साथ अच्छा अनुभव रहा है… लेकिन ऐसा अनुभव मैंने पहले कभी नहीं लिया था। यह सब पेशेवर मतभेदों के साथ शुरू हुआ था। फिर एक समय ऐसा आया जब मैं निर्माता के साथ काम नहीं कर पा रही थीं, क्योंकि उन्होंने सीमा पार कर दी थी।


‘मैं नहीं चाहती थी कि यह मी टू के मामले तक पहुंचे’

अलंकृता ने कहा कि उसने मुझे अजीब मैसेज भेजे और फोन पर बुरा व्यवहार हुआ। मैं नहीं चाहती थी कि यह मी टू के मामले तक पहुंचे। किसी को भी सीमा पार नहीं करनी चाहिए, भले ही वह जुबानी तौर पर ही क्यों ना हो। अगर आप मेरे संबंध में भद्दी और अनुचित बातें करते हैं तो मैं इसे क्यों बर्दाश्त करूंगी? एक महिला होने के नाते, मेरा स्वाभिमान मेरे लिए सब कुछ है और मैं इसकी रक्षा करूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। वह शख्स कच्चा और नैतिक रूप से कठोर है।