अक्षय कुमार ने चुना नया रोल! बनेंगे एक्टिंग गुरु, बांटेंगे 30 साल का अनुभव, Video में बोली ये बातें

खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार बॉलीवुड में तीन दशक से छाए हुए हैं। स्मार्टनेस और फिटनेस के दम पर वे फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे हर जोनर की फिल्म में खुद को साबित कर चुके हैं। उन्हें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, देशभक्ति हर तरह का रोल सूट करता है। 53 साल की उम्र में भी अक्षय एकदम फिट एंड फाइन नजर आते हैं। वे कई इंटरव्यू में डाइट और खुद की लाइफस्टाइल को लेकर अपने अनुशासन के बारे में बता चुके हैं। अब अक्षय ने एक बड़ा फैसला लिया है। वे अपने 30 साल के सफर से मिले अनुभव के आधार पर लोगों को मास्टर क्लास देने जा रहे हैं।

अक्षय ने कहा, उन्हें स्ट्रगल के दौर में ऐसा कोई...

दरअसल अक्षय ने आज गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो हर उस शख्स के लिए एक खास तोहफा है जो एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि वे अपने अनुभव के आधार पर मास्टर क्लास लेने वाले हैं। साथ ही वीडियो में उनके 'पेडमैन', 'टायलेट', 'रुस्तम' जैसे कई किरदारों की झलक भी दिखाई देती है।

अक्षय ने इसके कैप्शन में लिखा है कि कैसे उन्हें स्ट्रगल के दौर में ऐसा कोई मौका नहीं मिला जहां वे सीख सकते। अक्षय ने लिखा कि जब मैं एक सपने देखने वाला एक्टर था, तो औपचारिक रूप से इन कड़ियों को पकड़ने और सीखने का अवसर कभी नहीं मिला। समय बदल गया है। अब आप मेरी प्रोफेशनल मास्टरक्लास में भाग ले सकते हैं और कुछ सफलता और नुकसान के साथ वाली मेरी 30 साल की यात्रा से सबक सीख सकते हैं। यहीं, @socialswagworld पर।


आज फिल्म में छोटे से किरदार से शुरू हुई थी अक्षय की यात्रा

जब अक्षय ने बॉलीवुड सफर शुरू किया था तब उन्होंने आज फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद फिल्म सौगंध से उन्हें शौहरत मिलनी शुरू हो गई। अक्षय के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। वे खिलाड़ी, मोहरा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, धड़कन, हेरा फेरी, पैडमैन, एअरलिफ्ट, गोल्ड जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। अब वे बेलबॉटम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। हाल ही में उनका एल्बम फिलहाल-2 रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन थीं।