2 News : अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ‘चंदू चैंपियन’ और ‘मुंज्या’ की ईद पर रही यह कमाई

बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनके फैंस कभी निराश नहीं होते क्योंकि अक्षय की एक के बाद एक फिल्म रिलीज होती रहती है। अब अक्षय की एक और फिल्म ‘सरफिरा’ ने हलचल मचाई हुई है। आज मंगलवार (18 जून) को ‘सरफिरा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। अक्षय ने ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने ही नहीं देते। एक ऐसे ही सपने की कहानी है सरफिरा, ट्रेलर आ गया है।

सरफिरा 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका मदान और परेश रावल अहम रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले वीर म्हात्रे (अक्षय) की है, जो पूरी तरह से कर्जे में डूबा हुआ है। उसके दिमाग में एक बड़ा बिजनेस आइडिया है। वह भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश (परेश रावल) से मिलकर अपना बिजनेस आइडिया शेयर करने के लिए हाथ-पैर मारता है।

वह चाहता है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाए, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस पर सफर कर सके। वीर जहां भी आइडिया बताता है लोग उसका मजाक बनाते हैं। वह ऐसी कंपनी शुरू करने का प्रण लेता है, जहां एक रुपए में फ्लाइट का सफर तय किया जास के। ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया। बता दें कि इसकी डायरेक्टर सुधा कोंगरा प्रसाद है।

सूर्या और ज्योतिका निर्मित यह फिल्म साल 2020 में आई साउथ मूवी ‘सोरारई पोटरू’ का हिंदी रीमेक है जिसमें सूर्या लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उल्लेखनीय है कि अक्षय की इस साल ईद (11 अप्रैल) को रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था।

कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को फैंस कर रहे हैं पसंद

कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए कड़ी मेहनत की है। फिल्म देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। कार्तिक की मेहनत बड़े पर्दे पर साफ झलकती है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने रिलीज के चौथे दिन यानी छुट्टी के दिन ईद पर सोमवार (17 जून) को 4.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.25 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म ने 4.75 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। शनिवार को यह फिल्म 7 करोड़ और रविवार को 9.75 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही। 'चंदू चैंपियन' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है और साजिद नाडियाडवाला निर्माता हैं। राजपाल यादव, विजय राज और भुवन अरोड़ा भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। दूसरी ओर, हॉरर-कॉमेडी ड्रामा मुंज्या ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया हुआ है। फिल्म की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।

इसने सोमवार को 4.35 करोड़ रुपए कमाए। इसकी 11 दिनों में भारत में कुल कमाई 58.15 करोड़ रुपए हो गई है। 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन वाली 'मुंज्या' में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्यराज, सुहास जोशी और कई अन्य कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है। ये फिल्म मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है।