2 News : अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ का दूसरा गाना भी जारी, रितेश देशमुख की ‘पिल’ का ट्रेलर आया सामने

एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरफिरा' को लेकर चर्चाओ में हैं। इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिर हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'मार उड़ी' रिलीज किया गया। इसमें आम आदमी की जिद की झलक देखने को मिली। अब दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है। 'खुदाया' एक सूफी सॉन्ग है और इसमें अक्षय दर्द में डूबे दिख रहे हैं।

गाने में अक्षय के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी हैं। दोनों के बीच कई इमोशनल सीन है। गाने को सिंगर सागर भाटिया, नीति मोहन और सुहित अभ्यंकर ने अपने सुरों से सजाया है। गाने के बोल गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। मनोज ने ही पहला गाना लिखा था। दोनों गानों की फील बेहद अलग है। ‘मार उड़ी’ जहां जोश भर देता है, वहीं ‘खुदाया’ प्यार की भावनाओं से भरा है। इस गाने को भी सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि ‘सरफिरा’ साउथ इंडियन मूवी 'सोरारई पोटरु' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

‘सोराराई पोटरु’ में सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस किया था। ‘सरफिरा’ में अक्षय के साथ परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास के भी महत्वपूर्ण रोल हैं। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात ये है कि इसकी टक्कर सुपरस्टार कमल हासन की 'इंडियन 2' से होगी। अक्षय की पिछली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ्लॉप हो गई थी और अब उन्हें ‘सरफिरा’ से काफी उम्मीदें हैं।

फर्जी दवाओं के कारोबार पर आधारित है वेब सीरीज ‘पिल’, 12 जुलाई से होगी स्ट्रीम

एक्टर रितेश देशमुख भी अन्य कई फिल्म स्टार्स की तरह अब जल्द ही ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी पहली वेबसीरीज 'पिल' फर्जी दवाओं के कारोबार पर आधारित है। मेकर्स ने आज गुरुवार (27 जून) को सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया। इसकी अवधि करीब एक मिनट है। शुरुआत प्रकाश चौहान (रितेश) से होती है, जो फार्मा इंडस्ट्री की एक कंपनी का डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर है।

इसमें एक व्यक्ति तक दवा पहुंचने की प्रक्रिया को दिखाया गया है, जिसमें ताकतवर उद्योगपति, भ्रष्ट डॉक्टर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, राजनेता, पत्रकार और मुखबिर शामिल हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बाजार में घूम रही एक दवा के खाने से नकारात्मक नतीजे सामने आते हैं। प्रकाश सच्चाई को उजागर करने के लिए लड़ाई लड़ता है, इस दौरान उसका सामना कंपनी के चालाक CEO (पवन मल्होत्रा) से होता है। रितेश ने ‘पिल’ के बारे में कहा कि डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया में कदम रखना रोमांचक है।

जब आपको 'पिल' जैसी कहानी सौंपी जाती है, तो उसके लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत करना बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। इसके प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर राजकुमार हैं। 'पिल' का प्रीमियर JioCinema पर 12 जुलाई से होगा। रितेश के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे फिल्म 'ककुड़ा' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे। 'ककुड़ा' भी 12 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होगी। इसके डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर हैं।