अक्षय कुमार की मां ICU में भर्ती, इंग्लैंड से लौटे अभिनेता, इधर-ब्रेन स्ट्रोक से उबर रहे राहुल रॉय ने कहा...

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार सोमवार (6 सितंबर) की सुबह इंग्लैंड से वापस मुंबई आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय की मां अरुणा भाटिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मां के बारे में जानकर अक्षय आनन फानन में शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट आए। अक्षय वहां फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे।

हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों का कहना है कि अक्षय ने निर्माताओं से कहा है कि वे उन सींस की शूटिंग जारी रखें जिनमें उनकी जरूरत नहीं है। अक्षय हमेशा से मानते हैं कि व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद काम जारी रहना चाहिए। अक्षय अपनी मां के बेहद करीब हैं। 77 वर्षीय अरुणा की कुछ साल पहले घुटनों की सर्जरी हुई थी। अक्षय की मां की सेहत की खबर वायरल हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस उनकी मां की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।


मदर्स डे पर मां के सेल्फी शेयर कर अक्षय ने लिखी थी इमोशनल पोस्ट

अक्षय ने मदर्स डे के मौके पर मां के साथ सेल्फी शेयर की थी। सेल्फी में अक्षय ने मां को गले लगाया हुआ है और पंजाबी में लिखा- मां वर्गा कोई नी (मां के जैसा कोई नहीं)। एक अन्य पोस्ट में अक्षय ने लिखा था कि आज भी इस उम्र में आप ही हैं जो मेरे सिर पर अपना हाथ रखकर मुझे आरामदायक महसूस कराती हैं। वह भी मुश्किल समय में। क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई भी काम मैं आपके आशीर्वाद के बिना नहीं कर सकता। मां आपको मदर्स डे मुबारक। आपको बता दें कि अक्षय ओह माई गॉड 2 और राम सेतु की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। अक्षय के पास फिलहाल 8-9 फिल्में हैं।


एक्टर्स काम को सिर पर न चढ़ने दें : राहुल रॉय

सुपरहिट म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ से मशहूर हुए अभिनेता राहुल रॉय धीरे-धीरे ब्रेन स्ट्रोक से उबर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही राहुल कारगिल में फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे। इसके बाद वे लंबे समय तक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती रहे। राहुल ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ब्रेन स्ट्रोक पर बात करते हुए कहा कि जब मैं इसे पीछे मुड़कर देखता हूं, तो इससे मुझे बहुत सी चीजें छूटती दिखती हैं। मैंने इससे सीखा कि हमें, एक्टर के रूप में, जोखिम लेना चाहिए, लेकिन जीवन की कीमत से बढ़कर नहीं। मैं ब्रेन स्ट्रोक आने से काफी डर गया था और ये अब भी बरकरार है। मैं आज के एक्टर्स को कहना चाहूंगा कि आप काम को सिर पर न चढ़ने दें और किसी को भी आपका फायदा न उठाने दें।