2 News : अक्षय ने Photo शेयर कर इस बात पर जताई खुशी, नवाजुद्दीन ने बताई खान तिकड़ी की ये खूबियां

अक्षय कुमार 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देख कोई भी ऐसा नहीं सोच सकता। अक्षय में कमाल की फूर्ति है। वे हर समय एक्टिव नजर आते हैं। अक्षय आज भी फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट खुद ही करते हैं। अक्षय ने मार्शल आर्ट सीखा हुआ है। उन्होंने ताइक्वांडो और मय थाई में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। इसके अलावा अक्षय के पास कराटे में छठी डिग्री ब्लैक बेल्ट भी है। ऐसे में अक्षय ने मुंबई में अपनी मार्शल आर्ट और कूडो एकेडमी भी खोली है।

इस बीच अक्षय ने आज बुधवार (26 जून) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। अक्षय सालों से ट्रेनिंग एकेडमी चला रहे हैं, जिसका अब तक कई लोग हिस्सा बन चुके हैं। इसी के चलते अब अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी एकेडमी के स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स कोटे से जॉब मिली है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “'मैं आज बहुत खुश हूं, मेरी 'मार्शल आर्ट्स एकेडमी' लंबे समय से ट्रेनिंग दे रही है।

उसे खेल कोटा के तहत नियुक्ति के लिए मान्यता दी गई है। देखिए मेरे स्टूडेंट्स के चेहरों की मुस्कान, जिन्हें मुंबई के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नियुक्ति पत्र मिला है। इस उपलब्धि ने मुझे बहुत भावुक कर दिया और मैं बहुत प्राउड फील कर रहा हूं।” अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज सामने आया था। इसके अलावा अक्षय के पास ‘सिंघम अगेन’, ‘हाउसफुल 5’, ‘खेल खेल में’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है।

सलमान, आमिर और शाहरुख की फिल्मों में काम कर चुके हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों फिल्म 'राउतू का राज' को लेकर लाइमलाइट में हैं। यह फिल्म 28 जून को ZEE5 पर रिलीज होगी। इस बीच नवाज ने एक इंटरव्यू में खान तिकड़ी सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम करने के बारे में बात की। नवाज ने सलमान के साथ ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’, शाहरुख़ के साथ ‘रईस’ और आमिर के साथ ‘सरफरोश’ व ‘तलाश’ में काम किया है।

नवाज से पूछा गया कि तीनों खानों में से सबसे बेहतरीन एक्टर कौन है, तो उन्होंने सिर्फ एक नाम लेने से इनकार कर दिया और कहा कि हर एक का अपना अलग हुनर है। हालांकि उन्होंने सलमान को असल जिंदगी में तीनों खानों में से 'सबसे मनोरंजक' और बेहतरीन इंसान बताया। नवाज ने शाहरुख के लिए कहा कि वे बहुत जुनूनी हैं। वे हमेशा तब तक काम करते रहना चाहते हैं जब तक कि वह परफेक्ट न हो जाए। वे बहुत मेहनती एक्टर हैं। वे सबसे विनम्र भी हैं।

उनसे विनम्रता सीखनी चाहिए। नवाज ने आमिर के बारे में कहा कि वह एक परफेक्शनिस्ट हैं। जिस तरह का सिनेमा उन्होंने हमें दिया है, वह बेमिसाल है। वे एक असाधारण व्यक्ति हैं, वे बाकियों से बहुत आगे हैं। जहां तक फिल्म निर्माण का सवाल है, उनका स्वाद विस्तृत और विविधतापूर्ण है। नवाज ने कहा कि मेरी तुलना तीनों खानों से नहीं की जा सकती। उनसे ईर्ष्या का कोई सवाल ही नहीं है। अगर उनकी फिल्में चलती हैं, तो इससे इंडस्ट्री में और पैसा आएगा और मेरे जैसे लोग अपनी छोटी फिल्में बना पाएंगे।