अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' रिलीज के 4 हफ्तों बाद ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कहां और कब देख सकते हैं यह फिल्म

विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित बिग बजट फिल्म कन्नप्पा ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था क्योंकि इसमें मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आए। हालांकि दर्शकों की भारी उम्मीदों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब मेकर्स ने इसे जल्दी ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है, जिससे दर्शक घर बैठे भी इसे देख सकें।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग?

123तेलुगू की एक रिपोर्ट के अनुसार, कन्नप्पा को 25 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स या प्लेटफॉर्म की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है, तो फिल्म के रिलीज के केवल एक महीने बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।

ओटीटी डील पर विष्णु मांचू का बयान

फिल्म की ओटीटी रिलीज से पहले विष्णु मांचू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्होंने जानबूझकर फिल्म के रिलीज से पहले ओटीटी डील को फाइनल नहीं किया। उन्होंने कहा था, मेरे पास बहुत ज़्यादा आज़ादी है क्योंकि मेरी फिल्म 10 हफ्तों से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी। यही मेरा समझौता है और भगवान की कृपा से मुझ पर रिलीज का कोई दबाव नहीं है। मेरा एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को एक बेहतरीन फिल्म देना है।

फिल्म की स्टार कास्ट और प्लॉट

कन्नप्पा एक माइथोलॉजिकल फिल्म है जिसमें विष्णु मांचू लीड रोल में हैं। इसके साथ ही मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, प्रीति मुकुंदन, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी और कौशल मंदा भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का कैमियो दर्शकों को एक अलग अनुभव देता है।

बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

जहां एक ओर फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी अधिक थीं, वहीं दूसरी ओर इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा। कन्नप्पा ने भारत में अब तक महज 32.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो इसकी स्टार कास्ट और बजट को देखते हुए बेहद कम माना जा रहा है।