‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शुरू में अक्षय खुद अपने लुक से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने बताया कि अक्षय की प्रतिक्रिया के बाद कई बदलाव किए गए ताकि उनका किरदार सही ढंग से दमदार और सजीव लगे। अंततः वही लुक फाइनल हुआ जिसे सभी ने पसंद किया।
अक्षय खन्ना और रहमान डकैत का लुकडिजाइनर स्मृति चौहान ने डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में बताया कि उनके और अक्षय के बीच लुक को लेकर लगातार चर्चा होती रही। कई आइडियाज में बदलाव करने के बाद ही फाइनल लुक तय हुआ।
ऐसे बना सबसे खास लुकरिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में सोचा गया था कि अक्षय सिर्फ पठानी पहनेंगे। लेकिन अक्षय ने सुझाव दिया कि वह कुर्ता-जींस भी पहन सकते हैं। डिजाइनर ने कहा कि यह अक्षय का महत्वपूर्ण इनपुट था क्योंकि उनका किरदार सड़कों से आया है और कहानी में उनका बदलाव दिखाना जरूरी था। इस कारण टीम ने अक्षय को लिनन और डेनिम में देखा और बाद में सिल्क-वूल पठानी में। यही फिल्म का सबसे खास लुक बन गया।
आदित्य धर की विज़ुअल सोचडिजाइनर ने फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर के योगदान की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि आदित्य सर चाहते थे कि रहमान डकैत की एंट्री के वक्त दर्शक पूरी तरह थम जाएं। इस विज़ुअल इम्पैक्ट को बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
अक्षय ने कई लुक टेस्ट करवाए, लेकिन शुरू में पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने टीम से कहा कि लुक में रूखापन और गली-मोहल्ले का असर साफ झलकना चाहिए।
‘फा9ला’ सॉन्ग के लिए लुक
वायरल हो रहे ‘फा9ला’ गाने के सीन में भी काले पठानी कपड़े को लेकर चर्चा हुई। शुरू में विचार था कि सभी डांसर काले पहनेंगे, लेकिन असली बलूचियों की पारंपरिक शैली को देखकर आदित्य सर ने सुझाव दिया कि डांसर सफेद रंग पहनें।
डिजाइनर ने कहा कि अक्षय को काले कपड़े पहनाए गए ताकि वह बाकी से अलग दिखें। अंततः बलूची संस्कृति का ध्यान रखते हुए अक्षय का लुक पठानी में फाइनल हुआ और दर्शकों को बेहद पसंद आया।