2006 में आई म्यूजिकल थ्रिलर 'अक्सर' के सीक्वल यानी 'अक्सर 2' का पहला गाना 'आज जिद...' जारी हो गया है। जरीन खान जिस फिल्म में हों तो रोमांटिक गाने भी अपने आप हॉट हो जाते हैं। ये गाना वैसा ही है जैसे 'वजह तुम हो' और 'हेट स्टोरी 3' के गाने रहे हैं।
अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी है। मिथुन ने इसे अपनी धुन से सवार है। जरीन के साथ गौतम रोड़े भी इस गाने में नजर आ रहे हैं।
इसकी रिलीज डेट भी आ गई है। फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। 11 साल बाद बनी इस सीक्वल में जरीन खान, टीवी स्टार गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला लीड रोल में हैं।