Ajaz Khan का कथित MMS वायरल, सोशल मीडिया यूज़र्स में खलबली

‘बिग बॉस 7’ से पहचान बनाने वाले अभिनेता एजाज खान एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। अपने बेबाक अंदाज़ और विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले एजाज खान का नाम पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुका है। साल 2018 में ड्रग्स केस के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब एक बार फिर उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, वजह है एक कथित MMS वीडियो, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और जिसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हलचल मचा दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कथित वीडियो में एजाज खान एक महिला के साथ निजी पलों में नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद यूज़र्स के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो वास्तविक है या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। इस पूरे मामले पर एजाज खान की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे अटकलें और भी तेज़ हो गई हैं।

विवादों से रहा है गहरा रिश्ता

एजाज खान का नाम इससे पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है। हाल ही में एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फिट वर्षा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। वर्षा ने सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया था कि ये मैसेज उन्हें एजाज खान की तरफ से भेजे गए थे। स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “जब सब एक्सपोज हो ही रहे हैं, तो मैंने सोचा एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को भी सामने लाया जाए।”

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, एजाज खान ने वर्षा को मैसेज कर पूछा था कि क्या वह दिल्ली में हैं और बताया कि वह खुद भी उस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना फोन नंबर भी डीएम के जरिए भेजा था। बातचीत के दौरान एजाज ने कथित तौर पर साथ में काम करने की बात कही, जिस पर वर्षा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘गेट लॉस्ट’ कह दिया। यह मामला सामने आने के बाद एजाज खान एक बार फिर सोशल मीडिया बहस का हिस्सा बन गए थे।

सोशल मीडिया पर एक्टिव, लेकिन विवाद पीछा नहीं छोड़ते

एजाज खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते दिखाई देते हैं। बावजूद इसके, विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। कई मौकों पर वह सार्वजनिक रूप से लोगों से बहस करते या तीखी बयानबाज़ी करते नजर आ चुके हैं। एजाज ने बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उनकी प्रोफेशनल उपलब्धियों से ज्यादा चर्चा अक्सर उनके विवादों की ही होती रही है।