‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ के बीच फंसी अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, स्क्रीन के लिए जंग तेज

1 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ को सिनेमाघरों में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वजह है दो बड़े हिट— सैयारा और ‘महावतार नरसिम्हा’—जो अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और स्क्रीन छोड़ने को तैयार नहीं।

स्क्रीन के लिए संग्राम

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने कहा, सैयारा और महावतार नरसिंह दोनों बहुत अच्छा कर रही हैं। ऐसे में एग्ज़ीबिटर्स थिएटर खाली नहीं करना चाहेंगे। डिस्ट्रिब्यूटर्स भी स्क्रीन छोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे।

अक्षय राठी ने दर्शकों की पसंद को अहम बताया। “लोग मानते हैं कि डिस्ट्रिब्यूटर्स तय करते हैं कौन सी फिल्म कब दिखाई जाएगी। हकीकत ये है कि यह डिमांड-सप्लाई का खेल है—दर्शक तय करते हैं कि क्या देखना है।”

सीमित जगह, बड़ी उम्मीदें

जहां ‘धड़क 2’ सीमित रिलीज़ के लिए तैयार है, वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक बड़ी फिल्म है और उसे लागत वसूलने के लिए बड़ी रिलीज़ की ज़रूरत है। लेकिन सैयारा की तीसरे हफ्ते में भी मजबूत पकड़ को देखते हुए, स्क्रीन स्पेस को लेकर टकराव तय है।

राठी ने माना कि एक ही समय में तीन बड़ी फिल्मों को समेटना मुश्किल होगा। “शायद दो फिल्मों के लिए जगह मिल जाए, लेकिन तीन के लिए नहीं।”

मार्केटिंग रणनीति पर सवाल

फिल्म के प्रमोशनल ऑफर—₹200 तक की छूट—ने इंडस्ट्री में सवाल खड़े कर दिए हैं। तरन आदर्श ने कहा, “इतनी बड़ी फिल्म के लिए इस तरह की छूट थोड़ा अजीब है।”

राठी ने इसे सही ठहराया: “ये सामान्य मार्केटिंग टूल हैं। सैयारा ने भी ओपनिंग डे पर डिस्काउंट दिया था और वो आज ब्लॉकबस्टर है।”

दोनों विशेषज्ञ इस बात पर सहमत हैं कि सैयारा का क्रेज़ अभी कम नहीं हो रहा। तरन आदर्श ने कहा कि तीसरे वीकेंड में भी सैयारा धमाल मचाएगी। राठी ने भी उम्मीद जताई कि नई रिलीज़ से भी फिल्म की पॉपुलैरिटी को फायदा मिलेगा।

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए स्क्रीन प्राप्त करना इस समय एक बड़ी चुनौती है। जबकि सैयारा और महावतार नरसिम्हा सिनेमाघरों पर राज कर रहे हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन की यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।