बॉलीवुड के साइलेंट हीरो कहे जाने वाले अजय देवगन ने इस बार डांस फ्लोर पर तहलका मचा दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का दूसरा गाना ‘झूम शराबी’ रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। हनी सिंह की ऊर्जावान आवाज़ और अजय देवगन के नए अंदाज़ ने इस गाने को धमाकेदार बना दिया है। रिलीज़ के 18 घंटे के अंदर ही इस वीडियो को 7.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और यह YouTube ट्रेंडिंग चार्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गया है।
कंधे पर गिलास रखकर डांस—फैंस बोले ‘लॉर्ड बॉबी को टक्कर’इस गाने में अजय देवगन ने ऐसा डांस स्टेप किया है जो चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कंधे पर कांच का गिलास रखकर डांस किया, जो फैंस को तुरंत बॉबी देओल के ‘जमाल कुडू’ की याद दिला गया। ‘एनिमल’ फिल्म में बॉबी देओल ने सिर पर गिलास रखकर डांस किया था, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया था। अब अजय देवगन के फैंस कह रहे हैं – “लॉर्ड बॉबी को टक्कर मिल गई।”
कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा – “सिर पर नहीं, कंधे पर गिलास… ये हुआ असली देसी स्वैग।” वहीं दूसरे ने मज़ाक में लिखा – “169 मिलियन व्यूज से ऊपर गए तो जमाल कुडू का रिकॉर्ड टूट जाएगा।”
रकुलप्रीत के साथ फिर दिखी कैमिस्ट्री, हनी सिंह ने जमाया रंगगाने में अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर जान डाल रही है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री गाने में रोमांच भर देती है। वहीं, हनी सिंह का रैप और जोशीला बीट पैटर्न इसे पार्टी एंथम बना रहा है। गाने के बोल “झूम बराबर झूम शराबी” पर अजय देवगन का स्टाइलिश डांस देखकर फैन्स कह रहे हैं कि “देवगन इस बार एक्सपेरिमेंटल मूड में हैं।”
‘दे दे प्यार दे 2’ से अजय देवगन की बड़ी उम्मीदेंइस साल अजय देवगन की तीन फिल्में रिलीज हुईं – ‘आजाद’, ‘रेड 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’, लेकिन इनमें से कोई भी लंबे वक्त तक बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। अब वे ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ वापसी की तैयारी में हैं। फिल्म में उनके साथ आर. माधवन और रकुलप्रीत सिंह अहम किरदारों में हैं। कहानी में ट्विस्ट यह है कि माधवन, रकुलप्रीत के पिता की भूमिका में हैं, जिससे फिल्म का रोमांटिक कॉमिक कॉन्फ्लिक्ट और दिलचस्प हो गया है।
फैंस बोले – “अबकी बार डांस में भी बाजी अजय के नाम”जहां बॉबी देओल के ‘जमाल कुडू’ ने एक स्टाइलिश ट्रेंड सेट किया था, वहीं अब अजय देवगन ने ‘झूम शराबी’ के जरिए सोशल मीडिया पर नया डांस चैलेंज शुरू कर दिया है। Twitter (X) और Instagram पर #JhoomSharaabiChallenge ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग कंधे पर गिलास रखकर डांस करते वीडियो शेयर कर रहे हैं।
फिल्मी गलियारों में कहा जा रहा है कि अगर गाना इसी रफ्तार से व्यूज बटोरता रहा, तो यह जल्द ही 100 मिलियन क्लब में शामिल हो जाएगा।
संगीत, स्टाइल और स्टार पावर—‘दे दे प्यार दे 2’ को बना रहे हैं खास‘झूम शराबी’ केवल एक पार्टी ट्रैक नहीं, बल्कि अजय देवगन के करियर में एक नया एक्सपेरिमेंट साबित हो रहा है। जहां वे अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं अब वे डांस और म्यूजिक ट्रेंड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों की उम्मीदें इस बार पहले से कहीं ज़्यादा हैं।