बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ये है अजय देवगन की राय, भुज... फिल्म देख ऐसा रहा न्यासा का Reaction

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' आज शाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह अजय की पहली फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होगी। इससे पहले उनकी फिल्म तान्हाजी थिएटर में रिलीज हुई थी, जो काफी सफल रही थी। जब अजय से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन्हें लेकर वे कभी परेशान नहीं होते हैं और न ही उन्हें इस नंबर रेस की चिंता है। ये रेस लोगों द्वारा क्रिएट की हुई है। मैंने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। मुझे ये बेकार की बातें लगती हैं इसीलिए कभी इस रेस से डर भी नहीं लगता।


न्यासा-युग को पसंद नहीं आती अजय की ज्यादातर फिल्में

अजय ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भुज की स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए। अजय भी परिवार के साथ पहुंचे। अजय के बच्चों को उनकी फिल्म पसंद आई। अजय ने कहा कि मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मेरे बच्चों को ये फिल्म पसंद आएगी लेकिन उन्हें बहुत अच्छी लगी। न्यासा बहुत क्रिटिकल है। उसे मेरी ज्यादातर फिल्में पसंद नहीं आती हैं। ये बहुत ही सेंसिबल है, एकदम सीधी। इसमें एक भी सीन एक्सट्रा नहीं है। अजय ने बताया कि इस पीरियड वॉर फिल्म में हमने उन 24 घंटों के बारे में दिखाया है जो विजय कार्णिक ने भुज एयरपोर्ट पर बिताए थे। आपको बता दें कि न्यासा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्क्रीनिंग के बाद मस्ती में डांस करते हुए बाहर निकलती नजर आ रही हैं।

भुज के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन

उल्लेखनीय है कि भुज 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। अजय स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में नजर आने वाले हैं। भुज में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, नोरा फतेही, एमी विर्क, शरद केलकर अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। अजय के पास फिलहाल फिल्मों की लंबी लाइन है। भुज के बाद अजय की मैदान, आरआरआर, मे डे, थैंक गॉड, गंगूबाई काठियावाड़ी, कैथी रीमेक जैसी फिल्में भी कतार में हैं।