Raid 2 first day advance booking report: अजय देवगन स्टारर फिल्म की शानदार शुरुआत, पहले दिन एडवांस बुकिंग से कमाए ₹4.94 करोड़

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 ने रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत कर ली है। यह फिल्म गुरुवार, 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रिलीज से पहले की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है।

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक भारत भर में 1.08 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री करके ₹2.87 करोड़ की नेट कमाई कर ली है। इसके साथ ही, यदि ब्लॉक सीटों को भी जोड़ा जाए, तो फिल्म का कुल एडवांस कलेक्शन ₹4.94 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

फिलहाल महाराष्ट्र राज्य अग्रणी है, जिसने अब तक की एडवांस बुकिंग में अनुमानित ₹1.23 करोड़ का योगदान दिया है। वहीं दिल्ली भी पीछे नहीं है, जहां से ₹83 लाख की एडवांस कमाई हुई है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन हैं, जबकि उनके साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख, और सौरभ शुक्ला प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म रेड का सीक्वल है और इसमें एक बार फिर आयकर जांच और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती हाई-स्टेक्स कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों को उम्मीद है कि इस फिल्म की शुरुआती एडवांस बुकिंग का जोश थिएटर में अच्छी ऑक्यूपेंसी और मजबूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तब्दील होगा, खासकर ऐसे दौर में जब हालिया कुछ फिल्मों को थिएटर में दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया।

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने बदलते फिल्म परिदृश्य को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, “कोविड के कारण कुछ ऐसा हुआ कि उसके बाद बहुत सारा कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने लगा, जिससे लोग घर बैठे एंटरटेन होने लगे। जब लोग दोबारा थिएटर में लौटे, तो कंटेंट उनकी अपेक्षाओं के अनुसार नहीं रहा। लेकिन अब हालात बेहतर हो रहे हैं। देखिए, 'जात' चली, 'छावा', 'केसरी 2', 'डिप्लोमैट' जैसी कई फिल्में सफल रहीं। अब रेड 2 आ रही है। उम्मीद है ये भी सफल होगी और लोगों का मनोरंजन करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “हर किसी को जनता के स्वाद के अनुसार फिल्में बनानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर में आएं और फिल्मों का आनंद ले सकें। इससे न सिर्फ फिल्में हिट होंगी, बल्कि पूरी इंडस्ट्री का बिजनेस भी बढ़ेगा और सभी को इसका लाभ मिलेगा।”

चूंकि फिल्म को रिलीज़ के समय एक लंबा वीकेंड भी मिलने जा रहा है, ऐसे में अब हर किसी की नजरें बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर टिकी हैं कि क्या एडवांस बुकिंग का यह शानदार प्रदर्शन फिल्म की सफलता में बदल पाएगा।

हालांकि, रेड 2 की टक्कर एक बड़ी फिल्म से भी होगी — मार्वल की सुपरहीरो मूवी ‘थंडरबोल्ट्स’, जो भारत में 1 मई को पहले ही रिलीज़ हो रही है।

अजय देवगन को पिछली बार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।