खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई अजय देवगन को 'पापा मेरे पापा' कहने वाली ये छोटी बच्ची, पहचानना हो रहा मुश्किल

साल 2005 में अजय देवगन की फिल्म ‘मैं ऐसा ही हूं’ रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा लीड रोल में ईशा देओल और सुष्मिता सेन भी नजर आई थी। अगर आपने यह फिल्म देखी होगी तो आपको याद होगा कि इस फिल्म में अजय देवगन ने नील की भूमिका निभाई थी जिसका दिमाग 7 साल के बच्चे जैसा था। फिल्म में ईशा-अजय कपल के रोल में थे, जिसकी एक बेटी गुनगुन थी। वहीं गुनगुन जिसने अजय देवगन को पूरी फिल्म में ‘पापा मेरे पापा’ कह कर सभी को इमोशनल कर दिया था। आपको बता दे, अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी गुनगुन का किरदार चाइल आर्टिस्ट रुचा वैद्य ने निभाया था। आज वो गुनगुन इतनी बड़ी हो गई है कि उसे पहचान पाना मुश्किल है। मैं ऐसा ही हूं’ रुचा की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने अपने भोलेपन से सभी को खूब प्रभावित किया।

इसके बाद उन्हें ‘एक अजनबी’ (2005), ‘जोधा अकबर’ (2008), ‘रीट (2009), ‘झूठा कहीं का’ (2019) और फिल्म पाणी (2019) में देखा गया। इसके बाद वह फिल्म में नजर नहीं आईं। फिल्म ‘झूठा कहीं का’, पाणी में रुचा बतौर लीड एक्ट्रेस देखी गई थीं। हालांकि वह पिछले 4 साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। आज वह भले ही फिल्मों में काफी समय से नहीं दिखाई दे रही हैं लेकिन वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खूब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं।

रुचा वैद्य का जन्म 27 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। रुचा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने हाल ही में एक विज्ञापन में काम किया है। लेकिन वह अब इतनी खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं आप छोटी गुनगुन यानी रुचा को पहचान नहीं पाएंगे।