2 News : अजय-माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का गाना रिलीज, देखें-‘हीरामंडी’ की इन 6 एक्ट्रेस के सोलो लुक

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन और साउथ इंडियन स्टार आर माधवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शैतान' के कारण लाइमलाइट में हैं। फैंस भी इस हॉरर थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी।

हाल ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें अजय और माधवन एक-दूसरे को चुनौती देखे दिखे। इसमें माधवन शैतान का रोल निभा रहे हैं, जो अजय की बेटी को सम्मोहित कर उसे काबू में कर लेते हैं। इस बीच आज गुरुवार (29 फरवरी) को 'शैतान' का गाना 'ऐसा मैं शैतान' जारी कर दिया गया। माधवन शैतानी शक्तियां दिखाकर अजय पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।

गाने को रफ्तार ने आवाज दी है तो वहीं इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। फिल्म में मशहूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में हैं। वह जय की पत्नी बनी हैं। फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। डायरेक्शन की डोर विकास बहल के पास है। साथ ही इसकी कहानी भी उन्होंने ही कलमबद्ध की है।

संजय लीला भंसाली ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के सारे खास किरदारों के चेहरे किए रिवील

दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उनकी मच अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के सारे खास किरदारों के चेहरों को रिवील कर दिया है। इस सीरीज के सभी कैरेक्टर्स के सिंगल पोस्टर रिलीज किए गए हैं। सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेस अपनी चमक बिखेरेंगी। पिछले दिनों इसका टीजर रिलीज किया गया था।

अब गुरुवार (29 फरवरी) को भंसाली ने नेटफ्लिक्स लॉन्च डे के मौके पर हरेक एक्ट्रेस के स्टनिंग सोलो पोस्टर्स से पर्दा उठाया है। भंसाली ने इनमें अपनी खूबी पेश की है। भंसाली अपनी फिल्मों में मजबूत महिला किरदारों के लिए जाने जाते हैं। वे अपने विजुअल लग्जरी और सभी चीजों पर बारीकी से ध्यान देने के लिए मशहूर हैं।

बता दें कि ‘हीरामंडी’ मल्लिका जान और फरदीन के बीच टक्कर की उलझन को दर्शाती है, एक ऐसा क्षेत्र जहां वैश्याएं रानियों के रूप में राज करती हैं। इस टक्कर के बीच कहानी मल्लिका जान की सबसे छोटी बेटी आलम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भविष्य की आखिरी उम्मीद बन जाती है। ‘हीरामंडी’ देश के आजाद होने से पहले के बैकड्रॉप पर बेस्ड है।