एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले काफी समय से अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी कहा जाता है कि कपल में अनबन चल रही है, तो कभी उन्हें साथ देख लगता है कि सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं। इस बीच ऐश्वर्या को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अपनी बेटी आराध्या के साथ थीं। उन्होंने आराध्या का हाथ थामा हुआ था। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ने पैपराजी को न्यू ईयर भी विश किया। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो वायरल हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि ऐश्वर्या कार से निकलती हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाती हैं। वह पैपराजी का अभिवादन करती हैं। इस दौरान ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का ट्रैकसूट, ब्लैक एंड व्हाइट कलर के शूज पहने थे। ऐश्वर्या ने नो मेकअप लुक कैरी किया। आराध्या भी ब्लैक कलर की ड्रेस में मां को ट्विनिंग कर रही थीं। उन्होंने हेयरबैंड लगाने के साथ साइड बैग कैरी किया था। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या और आराध्या अक्सर साथ-साथ ही आती-जाती हैं। हाल ही में आराध्या के स्कूल का एनुअल फंक्शन था।
इस मौके पर लंबे समय बाद ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। सभी ने मिलकर आराध्या की परफोर्मेंस देख उसका हौसला बढ़ाया था। फंक्शन के दूसरे दिन अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और उनकी मां दिखी थीं। इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आने के बाद फैंस को काफी तसल्ली हुई। वे चाहते हैं कि अभिषेक-ऐश्वर्या में जो चाहे बात हो, उनमें पूरी तरह से सुलह हो जाए। बता दें उनकी शादी साल 2007 में हुई थी और साल 2011 में उन्होंने आराध्या का स्वागत किया।
'सालार 2' ऐसी होगी जैसा जनता भी सोच नहीं पाएगी : प्रशांत नीलसाउथ इंडियन स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को एक साल और यश की फिल्म ‘केजीएफ’ को 6 साल पूरे हो गए हैं। इन फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील थे और ये प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। इस बीच प्रशांत ने होम्बले फिल्म्स को इंटरव्यू दिया। प्रशांत ने कहा कि 'सलार 2' मेरे करिअर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है। 'मैं 'सालार 2' बनाऊंगा। यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी।
इस फिल्म के लिए जो राइटिंग में कर रहा हूं वो मेरी अब तक की सबसे अच्छी कहानी में से एक होगी। मैं 'सालार 2' को इस तरह बनाऊंगा जैसा मैं सोच भी नहीं सकता। ये फिल्म ऐसी होगी जैसा जनता भी सोच नहीं पाएगी। मैं अपनी लाइफ में कम चीजों को लेकर ही कॉन्फिडेंट होता हूं और 'सालार 2' को लेकर मैं बहुत-बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। साल 2014 में मेरी फिल्म 'उग्रम' आई थी। उसमें साल 2010 में हुई किसी घटना को दिखाया गया था, जिसे 'सालार 2' में जोड़ा जाएगा।
यह उस टाइम पीरियड में होगी मगर वैसा ड्रामा नहीं होगा जैसा 'उग्रम' में था। अब वर्धा (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) दुश्मन हो गए हैं। इसी वजह से 'सालार 2' बन रही है। सिर्फ इसलिए नहीं बन रही कि 'सालार' का पहला पार्ट आया था, सफल हुआ था। हालांकि जब तक जूनियर एनटीआर के साथ मेरी फिल्म पूरी नहीं हो जाती, तब तक मैं 'सालार 2' पर काम शुरू नहीं करूंगा। तब तक प्रभास भी संदीप रेड्डी वांगा वाली 'स्पिरिट' से फ्री हो जाएंगे।