2 News : ‘पाताल लोक 2’ का नया पोस्टर और रिलीज डेट आया सामने, अब इन्होंने कसा शत्रुघ्न-सोनाक्षी पर तंज

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' को लोगों ने खूब प्यार दिया था। वे दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि 'पाताल लोक 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले पार्ट में तारीफें बटोर चुके जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग फिर से अपनी चमक बिखेरेंगे। नए चेहरों में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाहनू बरुआ नजर आएंगे। बता दें प्राइम वीडियो ने इसे तैयार किया है और यह 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

अभी 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर सामने नहीं आया है, लेकिन इससे पहले ही यह ऐलान कर दिया गया है कि यह कब से स्ट्रीम होगी। 8 एपिसोड की इस सीरीज को सुदीप शर्मा, क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने योनिया फिल्म्स एलएलपी के साथ प्रोड्यूस किया है। रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने इसका पोस्टर भी जारी किया है। इसमें जयदीप नजर आ रहे हैं। ‘पाताल लोक’ का पहला पार्ट बड़े दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुआ था। पूरे चार साल बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है।

पहले सीजन में 9 एपिसोड थे, जिसे अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने बनाया था। हाथीराम चौधरी और हथौड़ा त्यागी जैसे किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें जयदीप ने पुलिस अधिकारी का रोल अदा किया, जो एक केस को सुलझाने में अपनी नौकरी तक से सस्पेंड हो जाता है। यह सीरीज भारतीय पत्रकार की बुक 'द स्टोरी ऑफ माई एसासिनेशन्स' पर बेस्ड है।

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन में दिया बयान, गुस्साए शत्रुघ्न-सोनाक्षी के फैन

मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने ‘रामायण’ और ‘श्रीलक्ष्मी’ का जिक्र कर विवाद खड़ा कर दिया है। माना जा रहा है कि विश्वास ने एक्टर व लीडर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी पर निशाना साधा है। विश्वास ने कहा, “अपने बच्चों को रामायण पढ़ाएं। ऐसा न हो कि आपके घर का नाम ‘रामायण’ हो और आपकी ‘श्रीलक्ष्मी’ को कोई और उठा ले जाए।”

यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोनाक्षी के फैंस विश्वास को आड़े हाथ ले रहे हैं। बयान को शत्रुघ्न के मुंबई स्थित घर 'रामायण' और सोनाक्षी की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है। सोनाक्षी ने इसी साल जून में मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी की थी। इसे लेकर उन्हें ट्रॉल भी किया गया था। यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी को ‘रामायण’ के सवाल पर घेरा गया है।

इससे पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी साल 2019 के कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड का जिक्र कर सोनाक्षी पर कटाक्ष किया था। मुकेश ने कहा कि सोनाक्षी को रामायण की जानकारी नहीं है। यह उनके पिता की गलती है। इस टिप्पणी से आहत सोनाक्षी ने एक पोस्ट में मुकेश को बार-बार इस मुद्दे को नहीं उठाने की नसीहत दी थी।