2 News : ‘एमटीवी हसल 4’ का खिताब इन्होंने किया अपने नाम, इस स्टार कपल ने किया नन्हें-मुन्ने का स्वागत

लोकप्रिय रैप रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी हसल 4 देसी हिप-हॉप डोंट स्टॉप' को 3 महीने बाद विजेता मिल गया है। ‘रागा रेजर्स’ के लैश्करी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। शानदार आवाज और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ लैश्करी ने हर हफ्ते अपने रैप सॉन्ग से लोगों का दिल जीता है। वे रविवार (22 जनवरी) को टेलीकास्ट हुए ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जलवा दिखाते हुए छा गए। वे देसी हिप-हॉप आइकन साबित हुए। ग्रैंड फिनाले पहुंचने वाले प्रतियोगी धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99साइड, विचार और लैश्करी के बीच तगड़ी टक्कर हुई। इसमें लैश्करी ने बाजी मारी।

सियाही ने ओजी हसलर का खिताब जीता। एमसी स्क्वायर और उदय पांधी की गेस्ट अपीयरेंस रही। ट्रॉफी जीतने पर लैश्करी ने कहा कि खिताब जीतना मेरे जीवन का सबसे बड़ा बदलावकारी अनुभव है। अपने हुनर को निखारने से लेकर प्रशंसकों से अपार प्यार और समर्थन पाने तक, इस मंच ने मुझे बहुत कुछ दिया है, खासकर रागा सर ने, जिन्होंने मुझे खुद को निखारने और खुद को बेहतर बनाने में मदद की। मैं इस जीत को हमेशा संजोकर रखूंगा और यह ट्रॉफी उन सभी कड़ी मेहनत का सबूत है जो मैंने इतने सालों में की है।

बता दें इस शो से रफ्तार की जज के रूप में वापसी हुई। इसके अलावा बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम जी बेला स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखे। फाइनल में सीधे मौत, नैजी, रियार साब और संबाता भी नजर आए। होस्ट तल्हा सिद्दीकी और जिजी ने सभी को खूब एंटरटेन किया। पिछली बार दिल्ली के उदय पांधी विजेता बने थे।

परंपरा ठाकुर और सचेत टंडन की हुई थी 4 साल पहले शादी, दिखाई बच्चे की झलक

जाने-माने सिंगर और कपल परंपरा ठाकुर और सचेत टंडन की जिंदगी में खुशियों की बरसात हो गई है। शादी के 4 साल बाद परंपरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। कपल ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। साथ ही बच्चे की पहली झलक भी दिखाई है। दो महीने पहले खबर आई थी कि कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है। अब उन्होंने जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर दिया है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर खुशखबरी दी है। क्लिप में आप देख सकते हैं कि सचेत और परंपरा ने न्यूबॉर्न बेबी का हाथ थामा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने हार्ट शेप बनाते हुए बेबी बॉय के हाथ और पैर की एक झलक भी दिखाई है। कपल ने कैप्शन में लिखा, “सचेत-परंपरा का दिल आ गया है। यह लड़का है। महादेव के आशीर्वाद से हमें अपने प्यारे से बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

इस खूबसूरत पल में हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आशा करते हैं।” इसी के साथ कपल ने ‘नमः पार्वती पतये हर हर महादेव’ और ‘जय माता दी’ भी लिखा। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, “बधाई हो.. भगवान का आशीर्वाद। आपको बहुत सारा प्यार।” सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा, “बधाई हो सचेत और परंपरा। आपको बहुत सारा प्यार…छोटे प्रिंस के लिए दुआएं।”