2 News : फेम के बुखार में आयुष्मान ने कर लिया था ताहिरा से ब्रेकअप, BMCM के लिए एक्ट्रेस बनीं नॉन वेजेटेरियन

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की जोड़ी पर फैंस बेइंतेहा प्यार लुटाते हैं। दोनों अक्सर कपल गोल सेट करते दिखते हैं। हालांकि एक दौर ऐसा भी आया था जब आयुष्मान और ताहिरा का ब्रेकअप हो गया था। आयुष्मान (39) ने ‘मैशेबल महफिल’ के साथ बात करते हुए यह खुलासा किया। आयुष्मान ने करिअर के शुरुआती समय के बारे में बात की और बताया कि कैसे सक्सेस का असर ताहिरा के साथ उनके रिश्ते पर पड़ा था।

आयुष्मान ने 'रोडीज' जीतने और रियलिटी टीवी होस्ट बन सुर्खियां बटोरने के बाद के समय को याद करते हुए कहा कि कहते हैं 16-17 की उम्र में फेम को हैंडल करना मुश्किल है। मुझे याद है कि मैंने अपनी करेंट गर्लफ्रेंड से रिश्ता तोड़ लिया था क्योंकि मेरा फोकस दूसरी लड़कियों की तरफ जा रहा था। सक्सेस के बाद मेरे सिर पर फेम का बुखार चढ़ गया था। उस समय मैं चंडीगढ़ के सबसे फेमस लड़कों में से एक था। मैंने इसके बाद ताहिरा से ये कहकर ब्रेकअप किया था कि मैं अपनी लाइफ जीना चाहता था, मगर 6 महीने के अंदर मुझे चीजें समझ आ गईं और मैं दोबारा ताहिरा के पास गया।

बता दें आयुष्मान ने साल 2004 में एमटीवी का रियलिटी शो ‘रोडीज’ जीता था। आयुष्मान ने कुछ समय पहले यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए भी बताया था कि साल 2012 में फेम उनके सिर पर चढ़ा था। उनके स्वभाव में भी बहुत बदलाव आ गया था। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान और ताहिरा ने साल 2008 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी कॉलेज से शुरू हो चुकी थी। कपल का एक बेटा और बेटी भी है।

मानुषी छिल्लर को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए मसल्स बनाने की जरूरत थी...

मिस वर्ल्ड 2017 और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर बचपन से ही वेजिटेरियन रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए नॉन वेज खाना शुरू कर दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई। मानुषी ने कहा कि मैं उस समय BMCM फिल्म की शूटिंग कर रही थी और मुझे कोविड हो गया। इसलिए मैं बहुत डरी हुई थी। क्योंकि मैं अपना वजन कम नहीं करना चाहती थी। मुझे इस फिल्म के लिए मसल्स बनाने की जरूरत थी।

मेरे पापा एक डॉक्टर हैं और उन्होंने मुझे नॉन वेज खाने की सलाह दी। वेजिटेरियन से नॉन वेजिटेरियन होने पर उन्हें विदेशी लोकेशन पर शूटिंग के दौरान बहुत मदद मिली। हमने जॉर्डन, स्कॉटलैंड, लंदन जैसी जगहों पर फिल्म की शूटिंग की और स्कॉटलैंड में हमारे पास ज्यादा वेजिटेरियन ऑप्शंस नहीं थे, इसलिए नॉन वेज ही प्रोटीन का मेरा सबसे आसान सोर्स था।

उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' में मानुषी के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में मानुषी, अक्षय के अपोजिट नजर आई हैं। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म 11 दिन में करीब 55 करोड़ रुपए ही कमा पाई।