
हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडी शो को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा पेरेंट्स को लेकर किए गए एक आपत्तिजनक कमेंट के बाद कई राज्यों में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी। अब, इसी क्रम में एक और स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां से जुड़ा एक आपत्तिजनक मज़ाक करती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो पर दर्शकों की प्रतिक्रियास्वाति सचदेवा के इस वीडियो में उन्होंने अपनी मां को लेकर एक हास्य प्रस्तुति दी, लेकिन उनके शब्दों को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई। वीडियो में वह कहती हैं, 'मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। हाल ही में उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया और पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आकर कहा कि मुझसे दोस्त की तरह बात करनी है।' उन्होंने यह भी कहा, 'ये पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली है।'
माता-पिता को खुद पर शर्म आनी चाहिएस्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा के एक वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवाद खड़ा कर दिया है। इस वीडियो को लेकर कई लोग नाराज हैं और स्वाति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, बेशर्म... शर्मनाक! हंसी-मजाक तक तो ठीक था, लेकिन यह हद पार कर चुका है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, खुद को मशहूर करने के लिए माता-पिता की कोई इज्जत नहीं बची? कुछ यूजर्स ने इसे कॉमेडी और स्वतंत्रता की आड़ में एक पूरे समुदाय की छवि धूमिल करने वाला बताया। एक यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, घृणित! उसके माता-पिता को खुद पर शर्म आनी चाहिए। विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को टैग कर स्वाति सचदेवा के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। स्टैंडअप कॉमेडी में मर्यादा की सीमाओं को लेकर यह बहस एक बार फिर तेज हो गई है।