19 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर फिर टकरायेंगे भंसाली और शाहरुख, किसके हाथ लगेगी बाजी

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर पठान, जवान और डंकी सरीखी फिल्में देने वाले शाहरुख दो वर्ष तक फिर परदे से गायब रहेंगे, जिनमें 2024 अब अपने अन्तिम सफर में प्रवेश कर चुका है और 2025 में भी किसी फिल्म में दिखाई नहीं देंगे। वर्ष 2026 की ईद पर वे सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने वाली सिद्धार्थ आनन्द और शाहरुख खान द्वारा निर्मित फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। सुहाना खान ने गत वर्ष जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर आई थी, लेकिन असफल रही थी।

सुहाना खान की इस असफलता को देखते हुए शाहरुख खान ने उन्हें सही तरीके से प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाया और अब वे किंग नामक फिल्म करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वे डॉन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म कथित तौर पर जनवरी 2025 में फ्लोर पर जाएगी और 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। कथित तौर पर यह फिल्म आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की लव एंड वॉर से टकराएगी, जो 20 मार्च 2026 में रिलीज होगी।

ईद 2026 में यदि यह दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में आती हैं तो दर्शकों को दो बेहतरीन फिल्में देखने का मौका मिलेगा। वैसे संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान के बीच यह दूसरा ऐसा मौका होगा जब इन दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 में शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली की फिल्में—ओम शांति ओम और संवारिया का टकराव बॉक्स ऑफिस पर हुआ था। संवारिया के जरिये जहाँ हिन्दी सिनेमा को रणबीर कपूर सरीखा अभिनेता मिला तो ओम शांति ओम के जरिये दीपिका पादुकोण मिली। आज इन दोनों सितारों की गिनती सुपर सितारों में होती है।

वर्ष 2007 में बॉक्स ऑफिस की बाजी शाहरुख खान ने जीती थी, लेकिन अब ऐसा महसूस हो रहा है कि इस बार यह बाजी संजय लीला भंसाली के हाथों में रहने वाली है। इसका कारण यह है कि उनकी फिल्म में रणबीर कपूर व आलिया भट्‌ट की जोड़ी है, जो बॉक्स ऑफिस पर अपने आप में सफलता की गारंटी है। अकेली आलिया भट्‌ट अपने जोरदार अभिनय के बूते फिल्म को सफल बनाती हैं। इसका उदाहरण भंसाली की ही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रही है।

वहीं दूसरी ओर शाहरुख की किंग में स्वयं शाहरुख खान तो हैं लेकिन उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं, जो नवोदित हैं और जिनकी पहली फिल्म असफल हो चुकी है। ऐसे में सारा दारोमदार शाहरुख के कंधों पर रहने वाला है। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि किंग में शाहरुख खान बहुत कम देर के लिए परदे पर नजर आने वाले हैं। शेष समय में सुहाना खान, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन नजर आएंगे।

किंग की रिलीज़ डिटेल्स के बारे में, पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है, किंग जैसी फिल्म ईद 2026 के लिए उपयुक्त है और शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद इसी पर लक्ष्य बना रहे हैं। ईद पर शाहरुख खान की फिल्म रिलीज़ हुए काफी समय हो गया है। 13 साल के लम्बे इंतजार के बाद शाहरुख ईद पर आने का विचार कर रहे हैं। इससे पहले वे 2013 में रोहित शेट्‌टी के निर्देशन में बनी चेन्नई एक्सप्रेस में नजर आए थे। फिलहाल शूटिंग की समयसीमा को देखते हुए, निर्माता इसे ईद 2026 रिलीज़ स्लॉट में बनाएंगे।

रिपोर्ट में फिल्म की शूटिंग का विवरण भी शामिल है: किंग का पहला शेड्यूल जनवरी से मुंबई में शुरू होगा, उसके बाद यूरोप में मैराथन शेड्यूल होगा। निर्माताओं ने किंग को बड़े पैमाने पर लाने के लिए यूरोप में कई दौर की रेकी की है। फिल्म में शाहरुख खान सुहाना खान, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन के साथ मुख्य भूमिका में हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, इसका उद्देश्य वास्तविक स्थानों और स्टूडियो सेटअप पर एक्शन शूट करना है, ताकि कहानी कहने के पैटर्न में यथार्थवाद का सही मिश्रण लाया जा सके। निर्माताओं का लक्ष्य किंग में शाहरुख खान के साथ एक्शन का एक नया रूप स्थापित करना है और सुपरस्टार भी इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं।