मोबाइल
फ़ोन आज हर एक के लिए जरूरत बन गई हैं। बड़ो से लेकर बच्चो तक के पास फ़ोन
की फेसिलिटी रहती है। लेकिन रोज़ की भाग दौड़ से हम ये भूल जाते है. इस
टेक्नॉलॉजि का उपयोग करने से क्या लाभ और नुक्सान होते हे। तो आइये जानते
हैं कुछ बहेतरीन टिप्स-
1. मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से आसानी से हम किसी से भी दूर बैठे बात कर सकते हैं। आपातकालीन स्थिति में भी फ़ोन की मदद से कॉल्स कर सकते है।
2. नई टेक्नोलॉजी और सोशल साइट्स से जुड़े रहने का यह आसान तरीका है। इससे कोई भी सूचना हमे आसानी से मिल जाती है।
3.
लोगो की सुरक्षा में भी फ़ोन आज इम्पोर्टेन्ट स्थान बनाये हुआ है। कई
कंपनियो ने फ़ोन्स में जीपीएस लोकेशन सिस्टम रखा हैं। जिससे किसी भी अपराधी
या व्यक्ति को आसानी से सर्च किया जा सकता है।
4. जहा तक फ़ोन के लाभ हैं वही पर कुछ नुक्सान भी देखे जा सकते है।
ज्यादा फ़ोन उपयोग करने से स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रॉब्लम्स का सामना करना
पड़ता है।
5. फ़ोन का ज्यादा यूज़ बच्चों में देखने को
मिलता हैं। जिससे उनका धयान पढ़ाई से हट कर वीडियो गेम और ऑनलाइन मूवी
सॉन्ग सुनने में लगा रहता है।
6. आज के युग में सबसे बड़ी परेशानी फ़ोन सेक्स, ब्लैक मेलिग, रैप केस, जैसी घटनाओ को अंजाम देने में मदद करते हैं।