2 News : किसिंग कंट्रोवर्सी पर बोले आदित्य, पापा ने किया वादा…, ‘बॉर्डर 2’ को लेकर एक्ट्रेस ने कसा दिलजीत पर तंज

गायक उदित नारायण (69) अपनी खनकती मखमली आवाज के लिए मशहूर हैं। उदित ने बॉलीवुड में लंबे समय तक फैंस के दिलों पर राज किया है। उनके खाते में एक से बढ़कर शानदार सुपरहिट लोकप्रिय गाने हैं। उदित की आवाज ने कई एक्टर्स को स्टार बनाया है। उदित का सबसे ज्यादा जादू 90 के दशक की फिल्मों में चला। बहरहाल कुछ समय पहले उदित अपने हुनर के बजाय किसी और कारण से सुर्खियों में थे, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया था।

अब उदित की उस किसिंग कन्ट्रोवर्सी पर उनके बेटे सिंगर व कई रियलिटी टीवी शो को होस्ट कर चुके आदित्य नारायण ने चुप्पी तोड़ी है। दरअसल एक कॉन्सर्ट के दौरान उदित ने एक महिला फैन को किस कर दिया था। सरेआम फैन को यूं किस करने का यह वीडियो खूब वायरल हुआ। आदित्य ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखी है। आदित्य ने कहा कि पापा एक ऐसे दौर से आते हैं जहां फैंस और स्टार्स के बीच प्यार जताने का तरीका थोड़ा-थोड़ा अलग होता था।

पापा के दौर में फैंस को यूं स्टेज पर आकर प्यार दिखाना कुछ गलत नहीं माना जाता था। लेकिन पहले के मुकाबले अब समय काफी बदल गया है और हर चीज में कंसेंट (इजाजत) बहुत जरूरी हो गया है। मैंने पापा से कहा कि आज के जमाने में हर बात सोच-समझकर करनी पड़ती है, क्योंकि लोग आपको फॉलो करते हैं। आप लोगों के लिए रोल मॉडल हैं। आज फैंस चाहे जैसे प्यार दिखाएं, लेकिन जवाब समझदारी से देना जरूरी है। पापा का इरादा किसी को अनकम्फर्टेबल फील कराना नहीं था। वे नहीं जानते थे कि दुनिया अब कैसे जज करती है लेकिन अब उन्होंने सीख लिया है कि कंसेंट कितनी जरूरी चीज है और उन्होंने मुझसे वादा किया है कि आगे से ऐसा कुछ नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि उस समय विवाद बढ़ने के बाद उदित ने भी सफाई पेश की थी।

रुपाली गांगुली ने लिखा, मेकर्स ने सही फैसला लिया कि ऐसे एक्टर को बाहर कर दिया

इन दिनों पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 27 जून को भारत छोड़कर दुनिया के विभिन्न देशों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं, जिसके चलते भारत में विरोध हो रहा है। पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत ने बैन लगाया हुआ है। हालांकि हाल ही दिलजीत ने सफाई देते हुए कहा था कि जब हानिया को कास्ट किया गया था तब हालात सही थे।

अब मेकर्स को भारी नुकसान से बचने के लिए फिल्म रिलीज करना जरूरी है। इस बीच दिलजीत को सनी देओल की मूवी ‘बॉर्डर 2’ में लिए जाने पर भी लोग एतराज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने दिलजीत पर तंज कसा है। रुपाली ने अपने X (ट्विटर) पर लिखा, “बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी जिसने देश में गहरी देशभक्ति की भावना जगाई थी। ऐसे में 'बॉर्डर 2' में किसी ऐसे एक्टर को देखना दुखद और निराशाजनक है, जिसे अपने देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास ही नहीं है।

मेकर्स ने सही फैसला लिया कि ऐसे एक्टर को फिल्म से बाहर कर दिया। देशभक्ति और सैनिकों की कुर्बानी पर बनी फिल्म में किसी भी तरह की कन्फ्यूज्ड लॉयल्टी की कोई जगह नहीं है। जय हिंद!” फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी ‘बॉर्डर 2’ के प्रोड्यूसर्स और सनी को चिट्ठी लिखकर दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की है। इस बीच 'बॉर्डर 2' से जुड़े एक सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि दिलजीत को हटाने की कोई योजना नहीं है।