एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी खासी लोकप्रिय हैं। अदिति को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। हर ओर उनकी अदाकारी के चर्चे हैं। सीरीज में उनका गजगामिनी वॉक तो इतना हिट हुआ कि यह सोशल मीडिया पर छा गया और लोग इससे प्रेरित हो इंस्टा रील बना रहे हैं। अदिति फिलहाल अपनी निजी जिंदगी के चलते भी लाइमलाइट में हैं।
वह अपने मंगेतर और अभिनेता सिद्धार्थ के साथ टस्कनी में वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं। अदिति ने वहां से कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वह सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं। एक फोटो में कपल किसी पहाड़ी लोकेशन पर सेल्फी ले रहा है। हर फोटो में दोनों की जोरदार कैमेस्ट्री है। फैंस इन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अदिति ने कैप्शन में लिखा, “आभारी…#टस्कन सूर्य के नीचे।” उल्लेखनीय है कि अदिति और सिद्धार्थ लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी पहली मुलाकात साल 2021 में फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी। अदिति के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अब विजय सेतुपति के साथ ‘गांधी टॉक्स’ और कजरी बब्बर की अंग्रेजी फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आएंगी।
‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह दवाइयों के साथ ले रहीं लिक्विड डाइटछोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह इन दिनों 'मंगल लक्ष्मी' सीरियल में नजर आ रही हैं। इस शो के लिए दीपिका को मुंबई की कहर बरपाती गर्मी में शूट करना पड़ा, जिससे उनकी एक आंख में ब्लड क्लॉट यानी खून जम गया। वह दवाइयां ले रही हैं और जल्द ठीक होने की उम्मीद है। हालांकि दीपिका ने शूटिंग नहीं रोकी है और वह लगातार काम कर रही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दीपिका ने कहा कि मेरे पास रोने के कई सीन हैं और एक एक्टर के रूप में, आपकी आंखें भावनाओं को व्यक्त करने में बड़ी भूमिका निभाती हैं। मेरी सीधी आंख में ब्लड क्लॉट जम गया है इसलिए हम अधिकतर शॉट लेफ्ट प्रोफाइल से लेने की कोशिश कर रहे हैं। इससे शूटिंग में भी दिक्कत हो रही है, लेकिन शो मस्ट गो ऑन।
दीपिका को तेज गर्मी के चलते ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वह लिक्विड डाइट नारियल पानी, छाछ ले रही हैं और चाय से परहेज कर रही हैं। जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो आंखें बंद रखती हैं। गौरतलब है कि दीपिका को टीवी शो 'दीया और बाती हम' में ‘संध्या राठी’ के किरदार से खूब शौहरत मिली थी।