Adipurush: 'आज का रावण ऐसा ही दिखता है', सैफ अली खान के लुक पर डायरेक्टर ओम राउत ने कही ये बात

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में एक्टर सैफ अली खान के लुक को लेकर चर्चा बनी हुई है। फिल्म से उनका रावण लुक कईयों को पसंद नहीं आ रहा हैं। फिल्म में प्रभास राघव, कृति सनोन जानकी और सैफ अली खान, लंकेश के रोल में हैं। सैफ के लुक को दर्शकों ने मुग़ल शासकों से मिलता जुलता होने के कारण लताड़ लगाई है और इसके वीएफएक्स पर भी सवाल उठाए गए हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद आ रही आलोचनाओं पर बात की है। उन्होंने ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म में सैफ (Saif Ali Khan) के लंकेश लुक का बचाव किया है। मनोज मुंतशिर ने भी कहा है कि कैसे एक्टर का लुक खिलजी जैसा बिल्कुल नहीं है, जैसा कि कुछ दर्शकों ने दावा किया था।

ओम राउत ने 'आज तक' से बात करते हुए बताया, ‘आज के समय में हमारा रावण राक्षसी है, क्रूर है, जिसने हमारी देवी सीता का हरण किया है वह क्रूर है। रावण कैसा दिखता है, आज के समय में हमने दिखाया है। यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है। यह हमारे लिए एक मिशन है। हमारी फिल्म हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें सबका आशीर्वाद चाहिए। जो भी फिल्म के बारे में बात कर रहा है वह हमारे बुजुर्ग हैं। मैं उन सभी की बात सुन रहा हूं और सब कुछ नोट कर रहा हूं। जब आप जनवरी 2023 में फिल्म देखेंगे, तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा।'

इससे पहले, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने भी इसी पर बात की थी और कहा कि फिल्म के प्रति उनकी भक्ति ऐसी थी कि वे इसे लिखने के लिए अपने जूते ऑफिस के बाहर छोड़ देते थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने सिर्फ 1 मिनट 35 सेकेंड का टीजर देखा है, जिसमें सैफ का रावण त्रिपुंड के साथ नजर आ रहा है। लंकेश की खिलजी से तुलना पर उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि कौन सा खिलजी तिलक या त्रिपुंड लगाता है? कौन सा खिलजी जनेऊ और रुद्राक्ष पहनता है? छोटे टीज़र में हमारे रावण ने इन सभी को स्पोर्ट किया है।' बता दे, फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।