अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'सूरमा' का चंडीगढ़ शेड्यूल पूरा कर लिया है। तापसी ने सोमवार रात अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें 'नाम शबाना' की अभिनेत्री एक स्टेडियम में खड़ी हैं और उनकी पीठ कैमरे की तरफ है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, "और आदर्श क्लामेक्स शूट हुआ, जहां भगवान हमारी भावनाओं के साथ हैं। 'सूरमा' 29 जून, 2018।"
उल्लेखनीय है कि 30 वर्षीया अभिनेत्री अब फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए सर्बिया का रुख करेंगी। शाद अली द्वारा निर्देशित 'सूरमा' पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक है।
वह इससे पहले 'साथिया' और 'बंटी और बबली' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ संदीप सिंह की भूमिका में हैं। इसमे अंगद बेदी बिक्रमजीत के रूप में दिखाई देंगे। वह पाकिस्तानी हॉकी टीम के सदस्य के रूप में अतिथि भूमिका में दिखाई देंगे।
वही तापसी पन्नू वीमेन हॉर्लिक्स की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वह महिलाओं को शरीर की मजबूती व स्वस्थ हड्डियों के प्रति जागरूक करेंगी। उसी दौरान तापसी का कहना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूती के साथ महिलाएं कुछ भी हासिल कर सकती हैं। तापसी ने बयान में कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि महिलाएं अगर दृढ़ इच्छाशक्ति रखें और मजबूत बनें तो ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे वे हासिल नहीं कर सकती हैं।"