एक्टर सीताराम पांचाल का निधन, किडनी और लंग कैंसर की बीमारी से थे ग्रस्त

करीब छह महीने पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म जॉली एलएलबी 2 में नज़र आये अभिनेता सीताराम पांचाल का गुरूवार को सुबह निधन हो गया। वो 54 वर्ष के थे और पिछले तीन साल से किडनी और लंग कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे इस दौरान उनका वजन घटकर 30 किलो रह गया था।

सीताराम पंचाल ने स्लमडॉग मिलेनियर, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, जॉली एलएलबी, सारे जहां से महंगा, हल्ला बोल, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्में भी की हैं। लेकिन अंतिम दिनों में वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इस वजह से उन्होंने महंगा इलाज छोड़कर आयुर्वेद से अपना उपचार करने की कोशिश की थी।

दोस्त कर रहे थे मदद

कुछ समय पहले उनकी मदद के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हुई थी। जिसमें लिखा था - भाइयों मेरी मदद करो। कैंसर से मेरी हालत खराब होती जा रही है। आपका कलाकार भाई सीताराम पंचाल।

पिछले साढ़े तीन सालों से बॉलीवुड के उनके कुछ दोस्‍त उन्‍हें मदद कर रहे थे। इनमें इरफान खान, पाचांल के एनएसडी बैचमेट संजय मिश्रा, रोहिताश गौड़, टीवी प्रोड्यूसर (एक घऱ बनाऊंगा) राकेश पासवान आदि शामिल हैं। ट्विटर पर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी चौधरी जैसे कई लोग उनके सपोर्ट में आगे आए हैं।

स्कूल से ही पसंद था अभ‍िनय

पांचाल को स्‍कूल के दिनों से ही अभिनय पसंद था. ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनका सि‍लेक्शन हो गया था। उसके बाद से वे हिंदी फिल्मों में अलग अलग चरित्र भूमिकाओं में दिखते रहे हैं.पांचाल अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। उनका 19 साल का एक बेटा है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है।

गौरतलब है कि 9 अगस्त यानी इसी बुधबार को सीताराम पांचाल और उमा पांचाल ने अपनी शादी के 25 साल पूरे किए थे, जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने फेसबुक पर शेयर की थी।